• Tue. Dec 24th, 2024

दो बच्चों के पिता ने घर में घुसकर अनाथ किशोरी को पड़कर दुष्कर्म करने का किया असफल प्रयास, ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौपा

Bytennewsone.com

Aug 7, 2024
75 Views

दो बच्चों के पिता ने घर में घुसकर अनाथ किशोरी को पड़कर दुष्कर्म करने का किया असफल प्रयास, ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौपा



टेन न्यूज़ !! ०७ अगस्त  २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


दो बच्चों के पिता ने बीती रात घर में घुसकर अनाथ किशोरी को पड़कर दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया।
विरोध करने पर वृद्ध दादी को पीटा ग्रामीणों ने पड़कर दो बच्चों के पिता को पुलिस को सौपा।

पुलिस ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखकर किशोरी को मेडिकल रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया है।

क्षेत्र के ग्राम उखरी में अनाथ बालिका अपनी वृद्ध दादी के साथ रहती है। बीती रात वृद्ध दादी के साथ गहरी नींद सो रही बालिका को घर में घुसकर पड़ोस के रिश्ते में चाचा राहुल सिंह ने बुरी नीयत से पकड़ लिया। राहुल सिंह दो बच्चों के पिता है और बालिका के चाचा हैं। पड़ोसी राहुल सिंह ने बहुत दिनों से बालिका को रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ करते आ रहे हैं। वह बुरी नजर से घूरते भी थे। बालिका ने इस बात की शिकायत अपनी वृद्ध दादी से की तो वृद्ध दादी ने बालिका को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी थी।

बीती रात घर के अंदर गहरी नींद सो रही बालिका को राहुल सिंह ने दुष्कर्म के इरादे से पकड़ कर दबोच लिया। बालिका के चीखने पर पास में सो रही वृद्ध दादी जाग गई। और राहुल सिंह को पकड़ने पर शोर सुनकर पड़ोसी ग्रामीण भी मौके पर आ गए और राहुल सिंह को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने राहुल सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखकर बालिका को मेडिकल रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल शाहजहांपुर भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया है की रिपोर्ट लिखकर बालिका को मेडिकल के लिए भेजा गया है और आरोपी राहुल सिंह मंदबुद्धि का लग रहा है पुलिस घटना की जांच कर रही है मेडिकल रिपोर्ट आने के वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *