मानवता वेलफेयर सोसायटी टीम द्वारा विजयदशमी का त्योहार बाल सुधार गृह बालक में बच्चों के साथ मनाया गया
टेन न्यूज़ !! १३ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
मानवता वेलफेयर सोसायटी टीम द्वारा शनिवार को विजयदशमी का त्योहार बाल सुधार गृह बालक में बच्चों के साथ मनाया गया,इस अवसर पर अमित ने बच्चों को विजयदशमी के महत्व से अवगत कराते हुए बताया की हमे सदैव सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए विजयदशमी असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देती है।
मुकेश परिहार ने बच्चों को जीवन में सत्य, ईमानदारी, और अच्छे आचरण की शिक्षा दी और बताया कि विजय दशमी हमें हर तरह की बुराई से लड़ने और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। संस्था सदस्यों ने सभी बच्चों को फल, बिस्कुट , मिठाई आदि वितरित की
इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश सिंह परिहार,संस्थापक अमित श्रीवास्तव, सदस्य डॉ जयंती सक्सेना, आकाश कुमार, ईशा सक्सेना, अंकिता वर्मा, प्रेम,नीरा श्रीवास्तव ,शुभम, बाल गृह अधीक्षक राम विनय, संतोष वर्मा, प्रीती अवस्थी, पुनीत गुप्ता, रामा आदि उपस्थित रहे रहे।
जयंती ने कहा की इस कार्यक्रम ने बच्चों को उत्साह, प्रेरणा और आनंद प्रदान किया, साथ ही समाज को यह संदेश दिया कि हर बच्चे को खुशियों का अधिकार है और हमें उनकी खुशियों में सहभागी बनना चाहिए।