भारतीय कृषक दल द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील तिलहर परिसर में चल रहा गांधीवादी शांतिपूर्ण सत्याग्रह पांचवें दिन भी जारी

टेन न्यूज़ !! अमुक सक्सेना / पप्पू अंसारी
तिलहर (शाहजहांपुर)।
भारतीय कृषक दल द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील तिलहर परिसर में चल रहा गांधीवादी शांतिपूर्ण सत्याग्रह पांचवें दिन भी जारी रहा। सत्याग्रह के दौरान राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव ‘जनसेवक’ ने तीखे शब्दों में कहा कि “एक दिन अधिकारी भी रात में खेत की रखवाली करके देखें, तब उन्हें किसानों की वास्तविक पीड़ा का एहसास होगा।”
प्रमोद यादव ‘जनसेवक’ ने तहसील प्रशासन पर सत्याग्रह की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक कोई भी प्रभावी कार्रवाई धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है, जिससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द ठोस कदम उठाने की अपील की।
सत्याग्रह स्थल पर आज तहसीलदार तिलहर भी पहुंचे, लेकिन समस्याओं के समाधान को लेकर स्पष्ट कार्यवाही न होने पर किसान नेताओं ने नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर प्रमोद यादव ‘जनसेवक’ एवं भानु प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि प्रशासन गांधीवादी आंदोलनों को गंभीरता से नहीं लेगा तो लोकतंत्र की नींव कमजोर होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन की उपेक्षापूर्ण मानसिकता के कारण आने वाली पीढ़ी उग्रता की ओर बढ़ सकती है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी।
सत्याग्रह में आज प्रमुख रूप से सतेंद्र सिंह चौधरी, देवेंद्र सिंह, संजय कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान दामोदर दास गंगवार, विजय पाल सिंह आर्य, भानु प्रताप, अर्जित सिंह, सिपट्टर सिंह, रूपराम, लज्जाराम बाबाजी, कामेश यादव, अजयवीर सिंह, रजनीश कुमार, नन्हे लाल, सुनील यादव, देवांश तिवारी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
भारतीय कृषक दल ने स्पष्ट किया कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक सत्याग्रह पूरी मजबूती और शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा।






