रायबरेली में चौराहे पर लगी होल्डिंग बनी चर्चा का विषय, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि रायबरेली की यही पुकार प्रियंका गांधी अबकी बार
टेन न्यूज़ !! २९ फरवरी २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही रायबरेली की सरगर्मी उस समय तेज हो गई जब सोनिया गांधी ने राज्यसभा जाने का फैसला किया रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और लोगों का भावात्मक जुड़ाव भी कांग्रेस के तरफ देखने को विगत कई चुनाव में देखने को मिला है
अब जब सोनिया गांधी राज्यसभा जा चुकी है तो रायबरेली के युवाओं में एक अलग जोश देखने को मिल रहा है और वह रायबरेली से प्रियंका गांधी को चुनाव मैदान में देखना चाहती आने वाला समय क्या होगा यह तो बात की बात है लेकिन रायबरेली के युवाओं की पहली पसंद अगर कोई है तो वह है प्रियंका गांधी फिलहाल प्रियंका गांधी इस पर क्या फैसला लेती हैं
और आने वाले 2024 के चुनाव में क्या अपनी माताजी की सीट को सुरक्षित रखने के लिए वह मैदान में उतरती है या नहीं या तो आने वाला समय तय करेगा फिलहाल रायबरेली के एक युवा के द्वारा रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहे पर लगी होल्डिंग अब चर्चा का विषय जरूर बन चुकी है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि रायबरेली की यही पुकार प्रियंका गांधी अबकी बार
बाइट-रायबरेली वासी