• Sat. Jul 27th, 2024

जनपदीय एस0ओ0जी, सर्विलांस सेल व थाना मिर्जापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने 03 करोड़ की फाइन क्वालिटी अफीम के साथ  तीन अन्तरजनपदीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Mar 2, 2024
17 Views

जनपदीय एस0ओ0जी, सर्विलांस सेल व थाना मिर्जापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने 03 करोड़ की फाइन क्वालिटी अफीम के साथ  तीन अन्तरजनपदीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! 02 मार्च २०२४ !! उदयवीर सिंह यादव , जलालाबाद /शाहजहांपुर


जनपदीय एस0ओ0जी, सर्विलांस सेल व थाना मिर्जापुर पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
जनपदीय एस0ओ0जी, सर्विलांस सेल व थाना मिर्जापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध 03 किलोग्राम फाइन क्वालिटी अफीम(अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये), चार अदद मोबाइल व 2 मोटरसाईकिल के साथ तीन अन्तरजनपदीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार ।

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्री अजय कुमार राय, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल निर्देशन एवं विनोद कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना मिर्जापुर के नेतृत्व में थाना मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।

आज दिनांक 02.03.2024 को जनपदीय एस0ओ0जी, सर्विलांस सेल व थाना मिर्जापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वाछित अपराधी व पतारसी सुरागरसी वांछित अभियुक्तगण एवं गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. नेत्रपाल पुत्र छविनाथ 2. अंकित कुमार यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासीगण ग्राम नथी नंगला 3. कृष्ण कुमार उर्फ भानू सिंह पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम सतरी थाना कलान जिला शाहजहाँपुर को

तीन किलो अफीम नाजायज कीमत लगभग 03 करोड़ व चार अदद मोबाईल फोन व 2 मोटरसाईकिल के साथ कोलाघाट पुल पश्चिमी किनारा सड़क पर रखे अवरोधक के पास सड़क पुख्ता थाना मिर्जापुर जिला शाहजहाँपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0071/2024 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. नेत्रपाल पुत्र छविनाथ निवासी ग्राम नथी नंगला थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
2. अंकित कुमार यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी ग्राम नथी नंगला थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
3. कृष्ण कुमार उर्फ भानू सिंह पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम सतरी थाना कलान जिला शाहजहाँपुर

पंजीकृत अभियोग का विवरणः—
 मु0अ0सं0 0071/2024 धारा 8/18 NDPS ACT

अपराधिक इतिहास
1. अभियुक्त नेत्रपाल पुत्र छविनाथ निवासी ग्राम नथी नंगला थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
 मु0अ0सं0 464/2014 धारा 420/506 IPC थाना मिर्जापुर
 मु0अ0सं0 355/2019 धारा 279/338/304ए IPC थाना कलान
 मु0अ0सं0 0071/2024 धारा 8/18 NDPS ACT थाना मिर्जापुर
2. अंकित कुमार यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी ग्राम नथी नंगला थाना कलान जिला शाहजहाँपुर
 मु0अ0सं0 0071/2024 धारा 8/18 NDPS ACT थाना मिर्जापुर
3. कृष्ण कुमार उर्फ भानू सिंह पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम सतरी थाना कलान जिला
 मु0अ0सं0 0071/2024 धारा 8/18 NDPS ACT थाना मिर्जापुर

विवरण पूछताछ
अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताया कि सभी ने एक सुर में बताया कि साहब हम नशीले पदार्थ को झारखण्ड से लेकर आते है और पश्चिमी जिलो में फुटकर चलते ग्राहको को ऊँचे दामो पर बेच देते है ।

बरामदगी का विवरणः-
1. तीन किलो अफीम नाजायज कीमत लगभग 03 करोड़
2. चार अदद मोबाईल फोन
3. 2 मोटरसाईकिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –
1. रितेन्द्र प्रताप सिंह एस0ओ0जी0 प्रभारी
2. प्र0नि0 विनोद कुमार, थाना मिर्जापुर, शाहजहाँपुर ।
3. उ0नि0 राजाराम सिंह, एस0ओ0जी0 शाहजहाँपुर ।
4. हे0का0 157 उदयवीर सिंह, एस0ओ0जी0 शाहजहाँपुर ।
5. हे0का0 2113 तौसीम हैदर, एस0ओ0जी0 शाहजहाँपुर ।
6. हे0का0 241 रामसजीवन, एस0ओ0जी0 शाहजहाँपुर ।
7. हे0का0 586 दिलीप कुमार, एस0ओ0जी0 शाहजहाँपुर ।
8. गाड़ी सरकारी चालक हे0का0 245 कपिल ठाकुर ।
9. का0 1943 कमल कुमार, एस0ओ0जी0 शाहजहाँपुर ।
10. का0 1805 प्रभात, सर्विलांस सेल, शाहजहाँपुर ।
11. का0 2656 मुकुल, सर्विलांस सेल, शाहजहाँपुर ।
12. का0 1997 सचिन, सर्विलांस सेल, शाहजहाँपुर ।
13. का0 1982 शिवम कुमार, सर्विलांस सेल, शाहजहाँपुर ।
14. व0उ0नि0 नरगेश कुमार, थाना मिर्जापुर, शाहजहाँपुर ।
15. HC 492 यशवीर सिंह, थाना मिर्जापुर, शाहजहाँपुर ।
16. का0 2686 मनीष कुमार, थाना मिर्जापुर, शाहजहाँपुर ।
17. का0 2631 देवव्रत, थाना मिर्जापुर, शाहजहाँपुर ।
18. सरकारी गाड़ी चालक का0 सुशील शर्मा, थाना मिर्जापुर, शाहजहाँपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed