पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड: कटरा के पत्रकारों ने कड़ी निंदा कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु आईजी के नाम प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा
टेन न्यूज।। 09 मार्च 2025 ।। डीपी सिंह डेस्क/पप्पू अंसारी@डेस्क न्यूज, शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी हत्याकांड के विरोध में मीरानपुर कटरा के पत्रकारों ने गेस्ट हाउस में शोकसभा कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग रखी।
इस दौरान दिवंगत पत्रकार के आश्रितों को दो करोड़ का मुआवजा दिए जाने, पत्रकार साथी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने के साथ पत्रकार के हत्यारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। साथ ही पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुये आरोपियों पर एनएसए लगाए जाने की मांग रखी।
इस अवसर पर पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त /आई जी को सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल को सौपा है। इससे पूर्व पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
शोकसभा में मिर्जा फिरोज वेग, प्रकाश गंगवार, धर्मपाल सिंह, दानिश कुरैशी, पंकज गुप्ता, फरीद अंसारी, सईद उस्मानी, अनुराग अग्रवाल, इमरान खान, पप्पू अंसारी, अनुज त्रिपाठी, राजीव यादव, नितिन गुप्ता, शरीफ अहमद आदि शामिल रहे।