पिकप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

टेन न्यूज।। 31 मार्च 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकअप के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर से हुए घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मिल्कीपुर निवासी फरमान हुसैन 30 वर्ष,पुत्र बेकार हुसैन बाइक से ग्राम फीलनगर निवासी मंगल पुत्र सज्जाद अली 39 वर्ष को दवा दिलाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जा रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग नहर पुलिया से हाईवे क्रास करते समय शाहजहांपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्टर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां फरमान हुसैन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया और मंगल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार दो लोगों को पिकअप चालक ने टक्कर मार दी।
जिसमें एक घायल हो गया और एक की मौत हो गई। तहरीर मिलने पर पिकअप चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।