30 Views
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

टेन न्यूज़ !! ०१ जून २०२5 !! डीपी सिंह @डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
दिन शनिवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वावधान में ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम बनतारा, शाहजहाँपुर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा की गयी।
सचिव द्वारा शिविर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर चर्चा करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिये सर्वप्रथम जिम्मेदारी स्वयं की ही होती है। उन्होंने कहा कि प्रतिबन्धित नशे जैसी अफीम, चरस, गांजा, ब्राउन शुगर आदि करने पर कानून में सजा का प्रावधान है।
सी0एम0ओ0 डाॅ0 विवेक मिश्रा द्वारा उक्त विषय पर जानकारी देते हुये बताया कि तम्बाकू से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है तथा महिलाओं के गर्भ में पलने वाले बच्चों पर इसका बहुत गहरा असर होता है। एल0ए0डी0सी0एस0 चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा उक्त दिवस पर विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ निःशुल्क विधिक सहायता पर चर्चा की।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेन्द्र गुप्ता द्वारा बताया गया कि वृद्धजन अपने बच्चों से कानून अपना गुजारा भत्ता ले सकते हैं। एल0ए0डी0सी0एस0 असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा द्वारा उक्त विषय पर अपने विचारों को प्रकट करते हुये बताया कि सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना कानून अपराध है तथा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुये पाये जाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है।
साइकाइट्रिक सोशल वर्कर श्रीमती नन्दनी सक्सेना द्वारा उपरोक्त विषय पर चर्चा करते हुये बताया कि डब्ल्यू0एच0ओ0 द्वारा 1987 में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाये जाने की घोषणा की। साथ ही बताया कि तम्बाकू को छोड़ने के लिए आत्मशक्ति का होना बहुत जरूरी है।
शिविर का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मो0 अफजल द्वारा किया गया।
अन्ततः वृद्धाश्रम की सचिव श्रीमती विमला बहन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त इस शिविर में विनोबा सेवा संस्थापक श्री रमेश भइया, पी0एल0वी श्री अदील अहमद, प्रबन्धक श्री बृह्मदेव एवं वृद्धाश्रम का स्टाॅफ व वृद्धजन आदि उपस्थित रहे।