थाना कन्नौज पुलिस द्वारा इनामिया एवं भिन्न-भिन्न अभियोगों में वांछित शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०८ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.08.2024 को 15,000 रूपये के इनामियां अभियुक्त सद्दाम पुत्र मो0 याकूब उर्फ गुलाम हुसैन निवासी मो0 शेखाना थाना कन्नौज हाल पता काशीराम कालोनी चिरैयागंज थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
संक्षिप्त विवरण:-
थाना कन्नौज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 793/22 धारा 147/ 148/ 149/ 341/ 504/ 506/ 153ए/ 295ए/307/395 भादवि मे वांछित चल रहे अभियुक्त सद्दाम पुत्र मो0 याकूब उर्फ गुलाम हुसैन निवासी मो0 शेखाना थाना कन्नौज हाल पता काशीराम कालोनी चिरैयागंज थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष के गिरफ्तारी से बचने व अधिक समय से वांछित होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौज द्वारा 15,000 रूपये का इनाम घोषित किया था तथा कोतवाली कन्नौज पर पंजीकृत मु०अ०सं० 801/22 धारा 307 भादवि व मु०अ०सं० 823/23 धारा 174ए भादवि में वांछित अभियुक्त को कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.08.2024 को तालबाजशाह मजार के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :-
1. सद्दाम पुत्र मो0 याकूब उर्फ गुलाम हुसैन निवासी मो0 शेखाना थाना कन्नौज हाल पता काशीराम कालोनी चिरैयागंज थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज उम्र करीब 28 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सद्दाम पुत्र मो0 याकूब उर्फ गुलाम हुसैन निवासी मो0 शेखाना थाना कन्नौज हाल पता काशीराम कालोनी चिरैयागंज थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज:-
1. मु0अ0सं0 793/22 धारा 147/148/149/341/504/506/153ए/295ए/307/395 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज
2. मु0अ0सं0 823/23 धारा 174ए भादवि थाना कोतवाली कन्नौज
3. मु0अ0सं0 801/22 धारा 307 भादवि थाना कोवाली कन्नौज
4. मु0अ0सं0 57/16 धारा 380, 457 भादवि थाना कोतवाली कन्नौज
5. मु0अ0सं0 193/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोवाली कन्नौज
6. मु0अ0सं0 214/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोवाली कन्नौज
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
(1) प्र0नि0 जयप्रकाश शर्मा थाना कोतवाली कन्नौज
(2) उ0नि0 इमरान खान
(3) उ0नि0 अजब सिंह
(4) हे0का0 सुधीर कुमार
(5) हे0का0 राहुल चौरसिया
(6) का0 विवेक कुमार
(7) का0 बृजेश कुमार