जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

तिलहर ब्लॉक से सटा गुरुगवा गांव का मुख्य मार्ग नाले में तब्दील, ई रिक्शा पलटा

By Ten News One Desk

Published on:

230 Views

तिलहर ब्लॉक से सटा गुरुगवा गांव का मुख्य मार्ग नाले में तब्दील, ई रिक्शा पलटा


टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


विकास खंड तिलहर से बिल्कुल सटा गुरुगवां गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह नाले में तब्दील हो चुका है और सड़क पर पाने बह रहा है।सड़क पर गड्डे होने के कारण ई– रिक्शा पलट गया। रिक्शा पलटने से चालक को मामूली चोटें आई और रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों व राहगीरों के सहयोग से रिक्शा सीधा किया गया।जिससे लकड़ी भरी हुई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुगवा मुख्य मार्ग काफी समय से खराब है और यहां से गुजरे वाले छात्रों, राहगीरों व ग्रामीणों को गंदे पानी से निकलना पड़ता है,जिससे उनके कपड़े गंदे पानी से छिट्ट कर गंदे होते है और इस मार्ग पर आए दिन हादसो में लोग घायल हो रहे हैं।किंतु प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

मिली जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व सड़क के किनारों पर नाले का निर्माण हुआ था किंतु मात्र तीन महीने में ही नाला पूरी तरह टूट गया और पानी सड़क पर बहने लगा।लगातार सड़क पर पाने बहने से सड़क नाले में तब्दील हो गई और सड़क पर गहरे गड्डे हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते पर आए दिन कोई न कोई गिर कर चोटिल होता रहता है।

रवि यादव,ब्रजेश, रघुवीर आदि लोगों ने बताया कि इस सम्बन्ध में कई बार अधिकारों को प्रार्थना पत्र भी दिया गया,किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका।

तिलहर ब्लॉक से सटा गुरुगवा गांव का मुख्य मार्ग नाले में तब्दील, ई रिक्शा पलटा

Published On:
---Advertisement---
230 Views

तिलहर ब्लॉक से सटा गुरुगवा गांव का मुख्य मार्ग नाले में तब्दील, ई रिक्शा पलटा


टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


विकास खंड तिलहर से बिल्कुल सटा गुरुगवां गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह नाले में तब्दील हो चुका है और सड़क पर पाने बह रहा है।सड़क पर गड्डे होने के कारण ई– रिक्शा पलट गया। रिक्शा पलटने से चालक को मामूली चोटें आई और रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों व राहगीरों के सहयोग से रिक्शा सीधा किया गया।जिससे लकड़ी भरी हुई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुगवा मुख्य मार्ग काफी समय से खराब है और यहां से गुजरे वाले छात्रों, राहगीरों व ग्रामीणों को गंदे पानी से निकलना पड़ता है,जिससे उनके कपड़े गंदे पानी से छिट्ट कर गंदे होते है और इस मार्ग पर आए दिन हादसो में लोग घायल हो रहे हैं।किंतु प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

मिली जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व सड़क के किनारों पर नाले का निर्माण हुआ था किंतु मात्र तीन महीने में ही नाला पूरी तरह टूट गया और पानी सड़क पर बहने लगा।लगातार सड़क पर पाने बहने से सड़क नाले में तब्दील हो गई और सड़क पर गहरे गड्डे हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते पर आए दिन कोई न कोई गिर कर चोटिल होता रहता है।

रवि यादव,ब्रजेश, रघुवीर आदि लोगों ने बताया कि इस सम्बन्ध में कई बार अधिकारों को प्रार्थना पत्र भी दिया गया,किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment