19 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! ०८ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला बैंकर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा 40 प्रतिशत से कम ऋण जमानुपात पाये जाने पर लक्ष्य के सापेक्ष सीडी रेसियों में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये।
विभागों को बैंक से और बैंक को विभागों से जो कठिनाई होती हैं, बैठक कर समन्वय स्थापित करते हुये ऐसा प्लान बनाये, जिससे फाइलों का निस्तारण समय से हो सके और लाभार्थी को योजना का लाभ समय पर मिल सके।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिना गारंटी और बिना ब्याज के लोन (अधिकतम 5 लाख) की महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान संचालित की गयी है, जिस हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रूप मे प्रारंभ हो चुकी है, योजना के व्यापक रूप से प्रचारित करने और 21 से 40 आयु वर्ग के युवाओ को जागरुक करने के लिए दिनांक 09.01.2025 को राजकीय आईटीआई बहरिन में सुबह 10 बजे से एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सभी बैकर्सं भी इसमें सम्मिलित हो और अधिक से अधिक ऋण वितरण करें। आवेदन ीजजचेरूध्ध्उेउमण्नचण्हवअण्पद इस पर करें। इसी प्रकार पी0एम0 सूर्य घर योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभर्थियों के ऋण स्वीकृत किये जाये।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के 96 लंबित आवेदन, एक जनपद एक उत्पाद के 23 लंबित आवेदन, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के 02 लंबित आवेदन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के 35 लंबित आवेदन एवं स्वयं सहायता समूह के सीसीएल के 584 लंबित आवेदन पत्रों का संबंधित बैंके समय से निस्तारण करें। प्रत्येक दशा में लाभार्थी को योजनाओं का लाभ समय से मिलना चाहिए। पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत होनी चाहिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चैधरी, उपायुक्त एनआरएलएम श्री राजकुमार लोधी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमरेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।