• Tue. Dec 24th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई

Bytennewsone.com

Aug 8, 2024
64 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०८ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि खेत तालाब योजना एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत कृषकों को 50% अनुदान का भुगतान सरकार द्वारा दो किस्तों में डीबीटी के माध्यम से किया जाता है।

सभी कृषक इस योजना के पात्र लाभार्थी होंगे। यह योजना पहले आओ पहले पाओ की नीति पर आधारित है। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में खेत तालाब योजनान्तर्गत 54 तालाबों का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष 19 चयनित लाभार्थियों का चयन किया गया है शेष लाभार्थियों को भी जल्द चयन कर योजना का लाभ दिया जाए।

वित्तीय वर्ष 2023- 24 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत 10 परियोजनाओं में से 05 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 05 परियोजनाओं का भी कार्य जल्द पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का चयन सही से किया जाए। जो तालाब बनाए जाए ऊबड़ खाबड़ न होकर बराबर होना चाहिए। तालाब बनाते समय ध्यान दिया जाए कि बारिश में तालाब के आस पास का पानी तालाब में आकर इकट्ठा हो। कहा कि जल संचयन कर भूमिगत जल स्तर में वृद्धि करना और संचित वर्षा जल से अधिक से अधिक क्षेत्रफल में फसलों की सिंचाई और कृषको को मत्स्य पालन, सिंघाड़ा उत्पादन आदि के उत्पादन को बढ़ावा देने व सकल आय में वृद्धि के लिए योजना से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाये। मेड़बंदी कार्य सही से किया जाए। तालाबों के किनारे किनारे वृक्षारोपण किया जाए जिससे पर्यावरण अच्छा होने के साथ-साथ तालाब भी सुशोभित दिखे। मनरेगा से तालाबों की समतलीकरण करा कर तालाब को बेहतर आकर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत कृषको को भैंस पालन, बकरी पालन, वर्मी कंपोस्ट, पोस्ट हार्वेस्ट आदि पर अधिक से अधिक अनुमोदन कर अनुदान दिया जाए। बैठक में डीडी कृषि, डीसीएनआरएलएम, उपायुक्त मनरेगा, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *