वीर सपूत ठाकुर रोशन सिंह की जयंती पर एनसीसी कैडेट्स व छात्रों ने निकाली भव्य रिले दौड़ कन्नौज में SPEL-3.0 कार्यक्रम का शुभारंभ, 61 छात्रों को मिलेगा पुलिस कार्यप्रणाली का व्यावहारिक प्रशिक्षण रायबरेली में फिरोज गांधी के ड्राइविंग लाइसेंस पर सियासी विवाद गरमाया रायबरेली: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर ऑब्जर्वर सख्त, सदर तहसील में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय शाहजहांपुर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
---Advertisement---

राज्यमंत्री ने ग्रामीण विकास को दी नई रफ्तार, सारौंतोप में अन्नपूर्णा भवन, पंचायत सचिवालय व आर.आर.सी. सेंटर का लोकार्पण किया

By Ten News One Desk

Published on:

9 Views

राज्यमंत्री ने ग्रामीण विकास को दी नई रफ्तार, सारौंतोप में अन्नपूर्णा भवन, पंचायत सचिवालय व आर.आर.सी. सेंटर का लोकार्पण किया


टेन न्यूज ii 19 जनवरी 2026 ii प्रभाष चंद्र ब्यूरो,
कन्नौज।

ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ग्राम सभा सारौंतोप, जलालपुर पनवारा में अन्नपूर्णा भवन, पंचायत सचिवालय एवं आर.आर.सी. (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश असीम अरुण ने किया।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन के माध्यम से पोषण एवं सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सकेगा, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय पर सुविधाएं मिलेंगी। पंचायत सचिवालय ग्राम स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और सुलभ बनाएगा, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

मंत्री ने बताया कि आर.आर.सी. सेंटर की स्थापना से स्वच्छता प्रबंधन को मजबूती मिलेगी। कचरा पृथक्करण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिलने से गांव स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल बनेगा।

उन्होंने कहा कि इन नवस्थापित सुविधाओं से ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर मिलेगा और ग्रामीण विकास को नई गति प्राप्त होगी।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट।

राज्यमंत्री ने ग्रामीण विकास को दी नई रफ्तार, सारौंतोप में अन्नपूर्णा भवन, पंचायत सचिवालय व आर.आर.सी. सेंटर का लोकार्पण किया

Published On:
---Advertisement---
9 Views

राज्यमंत्री ने ग्रामीण विकास को दी नई रफ्तार, सारौंतोप में अन्नपूर्णा भवन, पंचायत सचिवालय व आर.आर.सी. सेंटर का लोकार्पण किया


टेन न्यूज ii 19 जनवरी 2026 ii प्रभाष चंद्र ब्यूरो,
कन्नौज।

ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ग्राम सभा सारौंतोप, जलालपुर पनवारा में अन्नपूर्णा भवन, पंचायत सचिवालय एवं आर.आर.सी. (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश असीम अरुण ने किया।

लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री असीम अरुण ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन के माध्यम से पोषण एवं सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सकेगा, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय पर सुविधाएं मिलेंगी। पंचायत सचिवालय ग्राम स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और सुलभ बनाएगा, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

मंत्री ने बताया कि आर.आर.सी. सेंटर की स्थापना से स्वच्छता प्रबंधन को मजबूती मिलेगी। कचरा पृथक्करण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिलने से गांव स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल बनेगा।

उन्होंने कहा कि इन नवस्थापित सुविधाओं से ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर मिलेगा और ग्रामीण विकास को नई गति प्राप्त होगी।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कन्नौज से प्रभाष चंद्र की खास रिपोर्ट।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment