कटरा में BLO की लापरवाही से जनता परेशान, कार्रवाई की उठी मांग, अव्यवस्था पर कांग्रेस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा, शाहजहाँपुर।
कटरा नगर स्थित काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में बुधवार को ब्लॉक लेवल अधिकारियों (BLO) की गंभीर लापरवाही सामने आई। 11 दिसंबर 2025 को निर्धारित महत्वपूर्ण कार्य दिवस पर अधिकांश BLO के अनुपस्थित रहने से अपने काम के लिए पहुंचे नागरिक घंटों तक परेशान होते रहे। अंतिम तिथि होने के बावजूद अधिकारियों की गैरमौजूदगी से लोगों में भारी रोष देखने को मिला।
सूत्रों के अनुसार, ग्राउंड पर केवल दो कर्मचारी—राम नगीना (BLO) और सज्जन खान (BLO) ही मौजूद रहे। बाकी BLO के न आने से लंबी लाइनें लग गईं और कार्य कराने आए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निर्वाचन से संबंधित ड्यूटी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और ऐसे में लापरवाही जनता के अधिकारों से खिलवाड़ है।
नागरिकों ने इस घटना को खुली प्रशासनिक उदासीनता बताते हुए दोषी BLO के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए अनुपस्थित अधिकारियों की पहचान कर उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए।
कांग्रेस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, जताई नाराजगी
नागरिकों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए कांग्रेस कमेटी कटरा के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल व्यवस्था सुधारने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।
मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अच्छन खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहेल अहमद, नगर मंडल प्रभारी मुहम्मद यामीन, बूथ अध्यक्ष मुश्ताक खान तथा जिला सचिव अजीम अंसारी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए त्वरित जांच कर दोषी BLO के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोबारा न हो।







