राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

नोडल अधिकारी 24 व 25 मई 2025 को जनपद भ्रमण कर योजनाओं का करेंगे भौतिक सत्यापन

By tennewsone.com

Published on:

38 Views

नोडल अधिकारी 24 व 25 मई 2025 को जनपद भ्रमण कर योजनाओं का करेंगे भौतिक सत्यापन



टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२५ !! डेस्क@ शाहजहांपुर


मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में रजनीश चन्द्र, विशेष सचिव, ग्राम्य विकास, उ०प्र० शासन को नोडल अधिकारी नामित करते हुए अवगत कराया गया है कि दिनॉक 24 व 25 मई 2025 को नोडल अधिकारी महोदय द्वारा जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल, गो आश्रय स्थल एवं रू0 50 करोड से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। नोडल अधिकारी दिनाँक 23.05.2025 को सांयकाल तक जनपद में पहुंचेगे।

अतः उपरोक्त के कम में निर्देशित किया जाता है किः- 1-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, शाहजहाँपुर नोडल अधिकारी महोदय द्वारा गोशालाओं के किये जाने वाले भौतिक सत्यापन के दृष्टिगत गोशालाओं की विशेष साफ-सफाई एवं पूर्ण तैयारी ससमय कराकर निर्धारित तिथि को गोशालाओं का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। 2-जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल के भौतिक सत्यापन हेतु विकास खण्ड निगोही की ग्राम पंचायत इनायतपुर के ग्राम रूद्रपुर को नामित किया गया है।

अतः अधिशासी अभियंता, जल निगम, ग्रामीण, शाहजहाँपुर खण्ड विकास अधिकारी, निगोही से समन्वय बनाकर पूर्ण तैयारी करा लें एवं निर्धारित तिथि को ग्राम रूद्रपुर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

रू0 50 करोड से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं कमशः जनपद शाहजहाँपुर में मीरानपुर कटरा के अन्तर्गत लखनऊ-दिल्ली मुरादाबाद मार्ग पर कटरा-निगोही के सम्पार संख्या 341-एसपीएल पर 2 लेन रेल उपरगामी सेतु का निर्माण एवं तिलहर नगर पालिका परिषद पुनर्गठन पेयजल योजना के भौतिक सत्यापन हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पूर्ण व्यवस्थायें कराते हुए निर्धारित तिथि को नैतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

उपरोक्त के साथ-साथ हर घर नल, गो-आश्रय स्थल एवं रू० 50 करोड से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन के प्रारूप 02, 03 एवं 04 पत्र के साथ संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, शाहजहाँपुर इन प्रारूपों पर वांछित सूचनाएं संबंधित विभागों से प्राप्त कर दिनॉक 23.05.2025 की सांय नोडल अधिकारी को विश्राम स्थल पर उपलब्ध करायेंगे एवं नोडल अधिकारी के भौतिक सत्यापन की संबंधित विभागों से आख्या प्राप्त कर संकलित कार्यवृत्त जारी कर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

 

नोडल अधिकारी 24 व 25 मई 2025 को जनपद भ्रमण कर योजनाओं का करेंगे भौतिक सत्यापन

Published On:
---Advertisement---
38 Views

नोडल अधिकारी 24 व 25 मई 2025 को जनपद भ्रमण कर योजनाओं का करेंगे भौतिक सत्यापन



टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२५ !! डेस्क@ शाहजहांपुर


मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में रजनीश चन्द्र, विशेष सचिव, ग्राम्य विकास, उ०प्र० शासन को नोडल अधिकारी नामित करते हुए अवगत कराया गया है कि दिनॉक 24 व 25 मई 2025 को नोडल अधिकारी महोदय द्वारा जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल, गो आश्रय स्थल एवं रू0 50 करोड से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। नोडल अधिकारी दिनाँक 23.05.2025 को सांयकाल तक जनपद में पहुंचेगे।

अतः उपरोक्त के कम में निर्देशित किया जाता है किः- 1-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, शाहजहाँपुर नोडल अधिकारी महोदय द्वारा गोशालाओं के किये जाने वाले भौतिक सत्यापन के दृष्टिगत गोशालाओं की विशेष साफ-सफाई एवं पूर्ण तैयारी ससमय कराकर निर्धारित तिथि को गोशालाओं का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। 2-जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल के भौतिक सत्यापन हेतु विकास खण्ड निगोही की ग्राम पंचायत इनायतपुर के ग्राम रूद्रपुर को नामित किया गया है।

अतः अधिशासी अभियंता, जल निगम, ग्रामीण, शाहजहाँपुर खण्ड विकास अधिकारी, निगोही से समन्वय बनाकर पूर्ण तैयारी करा लें एवं निर्धारित तिथि को ग्राम रूद्रपुर में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

रू0 50 करोड से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं कमशः जनपद शाहजहाँपुर में मीरानपुर कटरा के अन्तर्गत लखनऊ-दिल्ली मुरादाबाद मार्ग पर कटरा-निगोही के सम्पार संख्या 341-एसपीएल पर 2 लेन रेल उपरगामी सेतु का निर्माण एवं तिलहर नगर पालिका परिषद पुनर्गठन पेयजल योजना के भौतिक सत्यापन हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पूर्ण व्यवस्थायें कराते हुए निर्धारित तिथि को नैतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

उपरोक्त के साथ-साथ हर घर नल, गो-आश्रय स्थल एवं रू० 50 करोड से अधिक लागत की 02 परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन के प्रारूप 02, 03 एवं 04 पत्र के साथ संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, शाहजहाँपुर इन प्रारूपों पर वांछित सूचनाएं संबंधित विभागों से प्राप्त कर दिनॉक 23.05.2025 की सांय नोडल अधिकारी को विश्राम स्थल पर उपलब्ध करायेंगे एवं नोडल अधिकारी के भौतिक सत्यापन की संबंधित विभागों से आख्या प्राप्त कर संकलित कार्यवृत्त जारी कर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

 

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment