बरेली जिले के छात्र उर्वेश यादव ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, अस्सी हजार कीमत का मोबाईल मैकेनिक को वापस किया
टेन न्यूज़ !! १८ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
लालच भरी जिंदगी और दूसरों की संपत्ति पर कब्जा सहित तमाम ऐसे प्रकरण प्रतिदिन सामने आते है। लेकिन इन सबके बीच आज भी ऐसे लोग है जो लालच और दूसरों की संम्पत्ति का मोह नहीं करते है। ऐसा ही एक जीता जागता सबूत यूपी के जनपद बरेली से प्रकाश में आया है। जहाँ एक 11 वीं के छात्र ने हजारों रुपये की कीमत के मोबाइल को वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
V/0 जानकारी के मुताबिक बरेली जनपद के कस्बा फतेहगंज पूर्वी के 11 वीं छात्र उर्वेश यादव ने बीती रात मीरानपुर कटरा खुदागंज मार्ग पर पड़े मिले अस्सी हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन को वापस लौटा कर चरित्रवान होने का परिचय दिया है।
बताते चले कि शाहजहांपुर जनपद के थाना मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बंगशान निवासी मोबाइल मेकेनिक आकिब अंसारी बीती रात बाइक द्वारा खुदागंज से कटरा लौट रहे थे।
मीरानपुर कटरा खुदागंज मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के पास मैकेनिक की जेब से अस्सी हजार रुपए मूल्य का सैमसंग ग्लैक्सी एस 23 अल्ट्रा 5G मोबाइल फोन गिर गया था।
पीछे से आ रहे बाइक सवार बरेली के कस्बा फतेहगंज पूर्वी की सुभाष कालोनी नई बस्ती निवासी उर्वेश यादव ने सड़क पर पड़े मिले मोबाइल मेकेनिक के फोन को आज सुबह बापस करके ईमानदार एवँ चरित्रवान होने का परिचय दिया है।
वही मैकेनिक ने छात्र की ईमानदारी और मोबाइल फोन बापस मिलने पर को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है।
टेन न्यूज के लिए कटरा शाहजहांपुर से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट नमस्कर