कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी मिलें उपनिरीक्षकों का तबादला, एक को मिला चौकी प्रभारी का जिम्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम”2.0 अभियान के अंतर्गत हरिशंकरी वृक्षों का वृहद स्तर पर पौधारोपण कर वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ ददरौल विधायक ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए डीएम को दिया पत्र, तत्काल रोड ठीक कराने, छुट्टा गौवंशों को संरक्षित करने व कांवड़ियों के ठहरने की मांग
---Advertisement---

लूट की घटना का पुलिस एवं एस ओ जी टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण , तीन अपराधियों को भेजा जेल

By Ten News One Desk

Published on:

125 Views

लूट की घटना का पुलिस एवं एस ओ जी टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण , तीन अपराधियों को भेजा जेल



टेन न्यूज़ !! २६ फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर,शाहजहांपुर -व्यापारी के मुनीम के बेटे ने ही दोस्तो के साथ रची लूट की साज़िश,लूट की घटना की खबर लगते ही हरकत में आई पुलिस एवं एस ओ जी टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अपराधियों को भेजा जेल

दिनांक 24.02.25 को हर्षित अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी मो0 पंजाबी कालोनी थाना तिलह के द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 88/2025 धारा 309(6) बीएनएस बनाम विरूद्ध दो अज्ञात आरोपियों द्वारा व्यापारी हर्षित अग्रवाल की फर्म श्री गणेश इण्टर प्राइजेज पर कार्य करने वाले राहलु पुत्र संतोष कुमार(काल्पनिक नाम) निवासी मौहल्ला घेर चौवा कस्बा व

थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर से 150000/- रूपये नगद व एक बीस हजार रूपये का चैक राठौर ट्रेडर्स निगोही का व एक मोबाइल सिम नं0 6386336685 जो एक बैग में रखे थे लूट लेना, विरोध करने पर राहुल उपरोक्त को चाकू मारकर घायल कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था । दिनाँक 25/02/2025 को थाना निगोही पुलिस द्वारा दो आरोपियों 1. जितेन्द्र कुमार उर्फ सोनू मौर्या पुत्र देवदत्त मौर्या उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मो0 कच्चा कटरा थाना तिलहर

2. धर्मदेव पुत्र रामपाल उम्र करीब 25 वर्ष नि0 मो0 घेर चौवा थाना तिलहर व 3.एक नफर बाल अपचारी राहुल पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 16 वर्ष नि0 थाना तिलहर को बीसलपुर रोड पर तालगाँव जाने वाले रास्ते के मोड़ पर समय करीब 05:55 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशादेही से कुल 1,47000 रूपये नकद, तीन अदद मोबाइल फोन, एक चैक 20,000 रुपये (बैक आफ बडौदा ) का व 26 अदद पर्ची (रसीद) व एक अदद ब्लेट मय एवं एक अदद मोटर साईकिल न0 UP 27 BQ 2762 बरामद किये गये । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो व एक नफर बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की गयी । जिन्होने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 61(2)/238/317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो व एक नफर बाल अपचारी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।
अभियुक्तगण से बरामदगी
1. 1,47000 रूपये नकद,
2. तीन अदद मोबाइल फोन,
3. एक चैक 20,000 रुपये (बैक आफ बडौदा ) का व एक मोटर साईकिल न0 UP 27 BQ 2762

आरोपी. जितेन्द्र कुमार उर्फ सोनू मौर्या पुत्र देवदत्त मौर्या निवासी मो0 कच्चा कटरा थाना तिलहर धर्मदेव पुत्र रामपाल नि0 मो0 घेर चौवा थाना तिलहर ने पूछताछ पर बताया कि हमारा साथी राहुल(काल्पनिक नाम), हर्षित अग्रवाल के यहां काफी समय से नौकरी करता है ।

जिसके द्वारा रुपया वसूल कर लाया जाता था, तो हम तीनो लोगो ने मिलकर योजना बनायी कि जिस दिन राहुल बीसलपुर रुपया लेने जायेगा उस दिन थाना निगोही क्षेत्र मे राहुल से रुपया ले लिया जायेगा और सही घटना दिखाने के लिए राहुल के हाथ मे ब्लेड मार देंगे । जिससे पुलिस घटना को सही समझेगी। SWAT/एस0ओ0जी0 टीम/ सर्विलांस सेल से संबंधित कर्मी मौजूद रहे।

लूट की घटना का पुलिस एवं एस ओ जी टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण , तीन अपराधियों को भेजा जेल

Published On:
---Advertisement---
125 Views

लूट की घटना का पुलिस एवं एस ओ जी टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर किया सफल अनावरण , तीन अपराधियों को भेजा जेल



टेन न्यूज़ !! २६ फरवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर,शाहजहांपुर -व्यापारी के मुनीम के बेटे ने ही दोस्तो के साथ रची लूट की साज़िश,लूट की घटना की खबर लगते ही हरकत में आई पुलिस एवं एस ओ जी टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अपराधियों को भेजा जेल

दिनांक 24.02.25 को हर्षित अग्रवाल पुत्र सुभाष चन्द्र अग्रवाल निवासी मो0 पंजाबी कालोनी थाना तिलह के द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 88/2025 धारा 309(6) बीएनएस बनाम विरूद्ध दो अज्ञात आरोपियों द्वारा व्यापारी हर्षित अग्रवाल की फर्म श्री गणेश इण्टर प्राइजेज पर कार्य करने वाले राहलु पुत्र संतोष कुमार(काल्पनिक नाम) निवासी मौहल्ला घेर चौवा कस्बा व

थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर से 150000/- रूपये नगद व एक बीस हजार रूपये का चैक राठौर ट्रेडर्स निगोही का व एक मोबाइल सिम नं0 6386336685 जो एक बैग में रखे थे लूट लेना, विरोध करने पर राहुल उपरोक्त को चाकू मारकर घायल कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था । दिनाँक 25/02/2025 को थाना निगोही पुलिस द्वारा दो आरोपियों 1. जितेन्द्र कुमार उर्फ सोनू मौर्या पुत्र देवदत्त मौर्या उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मो0 कच्चा कटरा थाना तिलहर

2. धर्मदेव पुत्र रामपाल उम्र करीब 25 वर्ष नि0 मो0 घेर चौवा थाना तिलहर व 3.एक नफर बाल अपचारी राहुल पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 16 वर्ष नि0 थाना तिलहर को बीसलपुर रोड पर तालगाँव जाने वाले रास्ते के मोड़ पर समय करीब 05:55 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशादेही से कुल 1,47000 रूपये नकद, तीन अदद मोबाइल फोन, एक चैक 20,000 रुपये (बैक आफ बडौदा ) का व 26 अदद पर्ची (रसीद) व एक अदद ब्लेट मय एवं एक अदद मोटर साईकिल न0 UP 27 BQ 2762 बरामद किये गये । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो व एक नफर बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ की गयी । जिन्होने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 61(2)/238/317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो व एक नफर बाल अपचारी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।
अभियुक्तगण से बरामदगी
1. 1,47000 रूपये नकद,
2. तीन अदद मोबाइल फोन,
3. एक चैक 20,000 रुपये (बैक आफ बडौदा ) का व एक मोटर साईकिल न0 UP 27 BQ 2762

आरोपी. जितेन्द्र कुमार उर्फ सोनू मौर्या पुत्र देवदत्त मौर्या निवासी मो0 कच्चा कटरा थाना तिलहर धर्मदेव पुत्र रामपाल नि0 मो0 घेर चौवा थाना तिलहर ने पूछताछ पर बताया कि हमारा साथी राहुल(काल्पनिक नाम), हर्षित अग्रवाल के यहां काफी समय से नौकरी करता है ।

जिसके द्वारा रुपया वसूल कर लाया जाता था, तो हम तीनो लोगो ने मिलकर योजना बनायी कि जिस दिन राहुल बीसलपुर रुपया लेने जायेगा उस दिन थाना निगोही क्षेत्र मे राहुल से रुपया ले लिया जायेगा और सही घटना दिखाने के लिए राहुल के हाथ मे ब्लेड मार देंगे । जिससे पुलिस घटना को सही समझेगी। SWAT/एस0ओ0जी0 टीम/ सर्विलांस सेल से संबंधित कर्मी मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!