80 Views
बहला फुसलाकर अग़वा की गई किशोरी को पुलिस ने ग्राम सिउरा के मोड़ पर से बरामद कर डॉक्टरी परीक्षण हेतु शाहजहांपुर भेजा
टेन न्यूज़ !! ०७ अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
बहला फुसलाकर अग़वा की गई किशोरी को पुलिस ने ग्राम सिउरा के मोड़ पर से बरामद करके डॉक्टरी परीक्षण केलिए राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर भेज दिया है।
31जुलाई की शाम को क़स्बे के मोहल्ला बंगशान से16 वर्षीय किशोरी को पड़ोसी युवक बहला फुसलाकर अग़वा करले गया था।पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट लिख कर रविवार की शाम को ग्राम सिउरा के मोड़ पर से बरामद कर लिया है।
पुलिस ने किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण केलिए राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर को भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि।किशोरी को अग़वा करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।