54 Views
नगर पालिका परिषद तिलहर द्वारा जारी निविदा में दर्शाए गए करीब ढ़ाई करोड़ के प्रस्तावित
टेन न्यूज़ !! 01 मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर पालिका परिषद तिलहर द्वारा जारी निविदा में दर्शाए गए करीब ढ़ाई करोड़ के प्रस्तावित 44 निर्माण कार्यों के लिए 29 कार्यों के लिए समान रेट पर टेंडर डाले जाने के चलते लाटरी सिस्टम से कार्य मिले ।
गुरुवार को नगर पालिका सभागार में ईओ कल्पना शर्मा , जेई विपिन यादव , प्रधान लिपिक अय्यूब हुसैन , वारिस हुसैन के सानिध्य में सभी टेंडर डालने वाले ठेकेदारों व सभासदों के समक्ष लाटरी डालकर बच्चों द्वारा निकलबाई गईं ।
जिनमे संजीव गुप्ता 6 , सगीर गुड्डू 3 , रिंकू गुप्ता 4 , अब्दुल राशिद 4 , प्रदीप गुप्ता 3 , शुभम यादव 4, सुनील शर्मा 1, बांके बिहारी 1, विट्टो देवी 1, केके बिल्डर 2 निर्माण कार्य मिले । इस मौके पर सभी ठेकेदारों ने लाटरी प्रक्रिया पर संतोष जाहिर किया ।