नैया नाला पर सर्विस लेन बनी लोगों के लिए मुसीबत, वाहनों का चढ़ना मुश्किल
टेन न्यूज़ !! ३० नवम्बर २०२५ !! गुफरान खान, क्राइम ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली। महराजगंज–चंदापुर मार्ग पर स्थित पहरावां नैया नाला पुल को तोड़े जाने और नए पुल के निर्माण की तैयारी तेज है। निर्माण शुरू होने से पहले प्रशासन द्वारा यातायात को सुचारु रखने के उद्देश्य से बनाई गई सर्विस लेन अब लोगों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन गई है।
मुख्य सड़क की तुलना में सर्विस लेन का स्तर काफी नीचे होने से वाहनों को ऊपर सड़क पर चढ़ने में भारी दिक्कत हो रही है। लगातार फिसलन और तीखी चढ़ाई के चलते आए दिन वाहन फंस जाते हैं।
इसी क्रम में आज एक ऑटो लोडर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, हालांकि बड़ा हादसा टल गया। चालक समय रहते कूदकर सुरक्षित बच गया।
यात्रियों को भी हो रही भारी परेशानी
सवारी वाहनों की हालत और भी खराब है—वे सर्विस लेन से मुख्य मार्ग पर चढ़ नहीं पा रहे। ऐसे में यात्रियों को वाहन से उतरकर पैदल चढ़ाई पार करनी पड़ती है, जिसके बाद वाहन आगे बढ़ता है। यह स्थिति बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए बेहद परेशानी का कारण बन रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्विस लेन बनाते समय सड़क के स्तर का ध्यान नहीं रखा गया, जिसके कारण यह रोज़मर्रा की मुसीबत बन गई है। लोगों ने मांग की है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्द से जल्द इस सर्विस लेन की मरम्मत और समतलीकरण कराया जाए।
पुल निर्माण कार्य के बीच यह सर्विस लेन अब लोगों की सुरक्षा के लिए चुनौती बन चुकी है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट







