बर्फीली हवाओं के साथ गिरा तापमान बढ़ी हाड़ कपांऊ ठंड से जनमानस परेशान, सर्दी से जनजीवन बेहाल रोज कमाने खाने वालों का बुरा हाल

नहीं जलते दिख रहे अलाव, भीषण ठंड के कारण पशु पक्षी भी बेहाल
टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
जनपद में गिरते तापमान और बढ़ते ठंड से आम जनता का बुरा हाल हो रहा है, पिछले लगभग पांच दिनों से सर्द बर्फीली हवाएं चलने से बढ़ी कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।
ठंड के कारण बेजुबान पशु पक्षी भी कंपकंपाते नजर आ रहे हैं वहीं रोज खाने कमाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के साथ फुटपाथों पर खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने वाले इस भीषण ठंड से सबसे अधिक परेशान हैं। भीषण ठंड का प्रकोप होने के बावजूद भी गरीबों को ठंड से बचाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कहीं अलाव जलते भी नहीं दिख रहे हैं। पिछले लगभग पांच दिनों से अचानक मौसम का मिजाज बदलने और पहले भीषण कोहरे से परेशानी बढ़ने और अब सर्द बर्फीली हवाएं चलने और आसमान में बादल छाए रहने से हाड़ मांस कपांऊ ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह से बेहाल नजर आ रहा है।
भीषण ठंड के कारण आलम यह है कि रोज खाने कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर कंपकंपाते हुए मजबूरन काम करते देखे जा रहे है। यही नहीं सड़कों फुटपाथों पर खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर करने वाले गरीबों का भी ठंड के कारण बुरा हाल हो रहा है वही इस हाड़ मांस कपांऊ ठंड के कारण बेजुबान पशु पक्षी भी बुरी तरह बेहाल नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस ठंड के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि वैसे तो जनप्रतिनिधियों व आम सियासतदारों के साथ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भी जनता का बहुत बड़ा हिमायती होने के दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी धरातल पर देखने में आ रहा है कि खासकर जनपद के ज्यादातर क्षेत्र में जिम्मेदारों द्वारा अब तक गरीबों को ठंड से बचाने के लिए ना तो कहीं अलाव जलवाए गए नजर आ रहे हैं और ना ही असहायों को गर्म कंबल ही वितरित किए जाते दिख रहे हैं।
नगर व क्षेत्र के जागरूक लोगों ने शासन व जिला प्रशासन से जल्द गरीबों को ठंड से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने और असहाय गरीबों को गर्म कंबल वितरित कराने की मांग की है।






