खाद बीज गोदाम में चोरी के नियत से घुसे चोर को चौकीदारों ने दवोचकर पुलिस के किया सुपुर्द, रिपोर्ट दर्ज
टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
खाद बीज गोदाम में चोरी के नियत से घुसे चोर को चौकीदारों ने दवोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान उसका एक साथी भाग गया। पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शाहजहांपुर की कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला बक्सरिया निवासी राजीव मल्होत्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उनका भेदपुर गांव में टाटा खाद बीज का गोदाम है। बताया कि 9 अगस्त की सुबह 3:30 बजे गांव भेदपुर निवासी राम मूर्ति चोरी की नीयत से गोदाम में घुसा उसने चौकीदार जगपाल पर हमला कर दिया।
इस दौरान अंदर घुसे चोर को चौकीदारों में पकड़ लिया। इस दौरान उसका एक साथी मौके से भाग गया। बताया कि पकड़े गए राम मूर्ति ने अपने साथी का नाम गांव भेदपुर निवासी रतिराम बताया है। राजीव मल्होत्रा का आरोप है कि डेढ़ वर्ष पहले उनके गोदाम पर चोरी हो चुकी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी राममूर्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।