• Sat. Jul 27th, 2024

चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य को क्षेत्र के मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया, खुदागंज क्षेत्र में युवा बुजुर्ग पुरुष एवं महिला वोटरों ने भी उत्साह दिखाया

Bytennewsone.com

May 13, 2024
42 Views

चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य को क्षेत्र के मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया, खुदागंज क्षेत्र में युवा बुजुर्ग पुरुष एवं महिला वोटरों ने भी उत्साह दिखाया



टेन न्यूज़ !! १३ मई २०२४ !! प्रशांत शर्मा, खुदागंज/शाहजहांपुर


चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य को क्षेत्र के मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया तो वही मतदान को लोगों में काफी उत्साह रहा सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी- लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं शांति से अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे अपना मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने हर चुनाव की तरह इस चुनाव को युवा बुजुर्ग पुरुष एवं महिला वोटरों ने भी उत्साह दिखाया बूथों पर महिला वोटरों की संख्या काफी अधिक दिखी शुरुआत के पहले 2 घंटे में मतदान का प्रतिशत आठ फिसदी रहा जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया मतदान का आंकड़ा भी बढ़ता गया।

क्षेत्र के अकबरपुर बूथ संख्या 64 और 65 पर पब्लिक और प्रशासन में वोटिंग को लेकर हाट टांक भी हुई ।इसी मौके पर भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में शाहजहांपुर संसदीय क्षेत्र खुदागंज में सोमवार को शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। सोमवार को 7 बजे से ही मतदान केद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी लेकिन दोपहर होते ही गर्मी और उमस के चलते लोगों ने मतदान केंद्रों पर जाने में उदासीनता दिखाई।

नगर सहित आसपास क्षेत्र के केंद्रों पर इक्का दुक्का लोग ही मतदान केंद्रों पर दिखाई दिए जबकि शहर में कई केंद्रों पर चिलचिलाती धूप में भी लोग लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।शाहजहांपुर जिले के 131 विधानसभा क्षेत्र के खुदागंज ब्लॉक क्षेत्र मे लोकसभा प्रत्याशियों के लिए वोट डाले।लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसे लेकर यूं तो हर वर्ग में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन मतदान का यह मौका उन मतदाताओं के लिए बेहद खास रहा, जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है’ यह कहावत उन युवा वोटरों के लिए है।

जिन्होंने लोकसभा चुनाव के मतदान में पहली बार वोट किया और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवा वोटर इस बार प्रत्याशी की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। हालांकि पहली बार मतदाता सूची में नाम वाले युवाओं में मतदान के प्रति खास उत्साह नजर आया। पहली बार मतदान करने वाले शुभम गुप्ता ने बताया कि बचपन से चुनाव के बारे में सुनता आया हूं की मशीन में वोट डालना है। कैसे नहीं आज प्रत्यक्ष रूप में पहली ईबीएम का बटन दबाकर बहुत ही अच्छा लगा।

पहली बार वोट करने पहुंची सपना ने बताया कि उन्होंने देश की तरक्की को ध्यान में रखते हुए अपना वोट किया है। वह ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करना चाहती हैं, जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चले। गरीबों की मदद करें। लड़कियों को शिक्षा दिलाए और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।

वहीं कुछ युवा मतदाताओं ने बताया कि उन्होंने दूसरी बार किसी राजनीतिक दल के नेता को अपना मत दिया है बार-बार चुनाव में ईबीएम का बटन दबाते हुए बहुत आनंद आता है। तो वहीं दुसरी तरफ खुदागंज थाना क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर आये पुलिसकर्मी ग्राम पहाड़ीपुर बिबिया में बूथ संख्या 13 पर आराम से लेट कर फोन चलाते हुए एवं चारपाई पर बैठकर रेल देखते हुए भी पुलिसकर्मी बूथ के अंदर नजर आये

वहीं चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह अपनी पुलिस फोर्स के साथ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बूथ केंद्रों पर सुरक्षा दृष्टि से अपनी निगरानी बने रहे

यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों का भी रहा। सुबह सात बजे प्रारंभ हुए मतदान की गति काफी धीमी रही पहले दो घंटे में 9 बजे तक औसत मतदान 12.48 ही रहा। जबकि 11 बजे तक 26.90 और दोपहर 1 बजे 40.21, तीन बजे 49.01 शाम छः बजे तक औसत मतदान 52 प्रतिशत रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed