सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है….काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष पर एक वर्ष कार्यक्रमो की श्रृंखला क्रमवार आयोजित
टेन न्यूज़ !! १० अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
पावन दिवस पर काकोरी नामक स्थान पर शाहजहांपुर जनपद के ओजस्वी वीरो की अगुवाई में अंग्रेजों की काली कमाई में सेंध लगाई गई थी ।
उत्तर प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष पर एक वर्ष कार्यक्रमो की श्रृंखला क्रमवार आयोजित कर रही है ।
आज माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा काकोरी से कार्यक्रमों की शुरुआत की जिसे सम्पूर्ण प्रदेश के जनपदों में उल्लासपूर्ण रूप से श्रृंखलाबद्ध किया गया ।
बालिदान की पावन नगरी , जिसके वीरो ने काकोरी कांड की अगुवाई कर क्रांति के क्षेत्र में नए आयाम जोड़े ।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय वित्तमंत्री उत्तर प्रदेश व समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया , जिस के अंतर्गत आपके अपने गुरुकुल रुद्रपुर तिलहर ‘शाहजहांपुर’ की अधिष्ठात्री बहन जी कुमारी श्री जी ( पुत्री श्री सत्यदेव जी शास्त्री , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ) व आचार्य श्री अनुभव आर्य जी ( पौत्र श्री सत्यदेव जी शास्त्री , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ) का विशेष सम्मान किया गया ।
यह विशेष सम्मान समस्त गुरुकुल परिवार का सम्मान है ।