रायबरेली में दूल्हा बदलने से शादी समारोह में मचा हड़कंप, बारातियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली में दूल्हा बदल जाने का मामला सामने आया है। झज्जर ज़िले के झुजनू गांव से आई बारात की आवभगत चल रही थी तभी किसी ने दूल्हा बदल जाने की आशंका व्यक्त की।
बरातियों से पूछताछ की गई तो आशंका सच में तब्दील हो गई। दरअसल मिल एरिया थाना इलाके में राघनपुर गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी पानीपत में तय की थी। कल बारात आई तो शादी तय कराने वाले बिचौलिए तो वही थे लेकिन दूल्हा वह नहीं था जो दिखाया गया था।
परिजनों ने आशंका जताई तो पूरे मामले में झोल ही झोल था। लड़की वालों ने जिस लड़के को देखा था वह बीस पच्चीस साल का पानीपत निवासी था। वहीं बारात के साथ आये दूल्हे की उम्र चालीस साल के आसपास है और वह झज्जर का रहने वाला है। लड़की वालों ने पुलिस को जानकारी दी तो पूरे मामले में एक और झोल सामने आया।
बारात के साथ आये बिचौलियों ने बताया कि जिस लड़के को दिखाया गया था उसका पैर टूट गया इसलिये दूसरे लड़के को दूलहा बनाकर लाया गया है। फिलहाल दूल्हा समेत बिचौलियों को पुलिस ने अपनी निगरानी में लेकर सुलह समझौते का प्रयास शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक मामले का निस्तारण नहीं हो पाया!