उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में शराब की दुकानों में बेतहाशा भीड़, एक के साथ एक फ्री बोतल
टेन न्यूज़ !! २६ मार्च २०२५ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा
जानकारी नोएडा में लोगों की काफी चिंता बढ़ गई है क्योंकि नोएडा की कुछ दुकानों पर एक के साथ शराब की एक बोतल फ्री जाती जा रही है
उत्तर प्रदेश में एक्साइज विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. नियमों के अनुसार, शराब ठेकेदारों को रात 12 बजे तक अपना पूरा स्टॉक खत्म करना होगा, नहीं तो बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री पर रोक लग जाएगी. इसी वजह से शराब विक्रेता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रहे हैं.
हालांकि, यह ऑफर सभी ठेकों पर उपलब्ध नहीं है. केवल कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही यह छूट दी जा रही है. एक्साइज विभाग के अनुसार, यह दुकानदारों का व्यक्तिगत फैसला है, ताकि वे जल्दी से जल्दी अपने स्टॉक को खत्म कर सकें.
इस तरह के ऑफर से निश्चित रूप से शराब की बिक्री में इजाफा होगा. नोएडा में शराब के शौकीनों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, लेकिन इसके साथ ही भीड़भाड़ और सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं