तिलहर चीनीमिल कर्मी की पत्नी का घर में ही फांसी पर शव लटका मिलने से मचा कोहराम
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर चीनीमिल कर्मी की पत्नी का घर में ही फांसी पर शव लटका होने से मचा कोहराम मच गया । मृतका की वहन के पहुंचने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है ।
तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलहरी निवासी सेवा निवृत पीआरडी राकेश कुमार गंगवार के बेटे चीनीमिल अस्थाई कर्मी जितेंद्र गंगवार की पत्नी छाया देवी 25 का गुरुवार को घर के कमरे में ही शव फांसी के फंदे पर लटका देखे जाने से घर में कोहराम मच गया । घटना पूर्वाह्न 11 बजे की बताई गई । लेकिन मृतका की वहन के पहुंचने के बाद घटना की पुलिस को अपरान्ह तीन बजे सूचना दी गई । प्रभारी कोतवाल सुनील कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजे का कुंडा तोड़कर शव को फंदे से उतरबाया ।
परिजनों ने बताया कि जितेंद्र की करीब चार साल पहले पीलीभीत जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव घुंघचैया की छाया देवी से शादी हुई थी । उसके करीब ढाई साल की बेटी आयुषी है । मायके में उसके पिता हैं जो नोएडा में नौकरी करते हैं । उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है ।
छाया देवी ने आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है । फिलहाल समाचार भेजे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है ।







