जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

तिलहर चीनीमिल कर्मी की पत्नी का घर में ही फांसी पर शव लटका मिलने से मचा कोहराम

By Ten News One Desk

Published on:

40 Views

तिलहर चीनीमिल कर्मी की पत्नी का घर में ही फांसी पर शव लटका मिलने से मचा कोहराम



टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर चीनीमिल कर्मी की पत्नी का घर में ही फांसी पर शव लटका होने से मचा कोहराम मच गया । मृतका की वहन के पहुंचने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है ।

तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलहरी निवासी सेवा निवृत पीआरडी राकेश कुमार गंगवार के बेटे चीनीमिल अस्थाई कर्मी जितेंद्र गंगवार की पत्नी छाया देवी 25 का गुरुवार को घर के कमरे में ही शव फांसी के फंदे पर लटका देखे जाने से घर में कोहराम मच गया । घटना पूर्वाह्न 11 बजे की बताई गई । लेकिन मृतका की वहन के पहुंचने के बाद घटना की पुलिस को अपरान्ह तीन बजे सूचना दी गई । प्रभारी कोतवाल सुनील कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजे का कुंडा तोड़कर शव को फंदे से उतरबाया ।

परिजनों ने बताया कि जितेंद्र की करीब चार साल पहले पीलीभीत जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव घुंघचैया की छाया देवी से शादी हुई थी । उसके करीब ढाई साल की बेटी आयुषी है । मायके में उसके पिता हैं जो नोएडा में नौकरी करते हैं । उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है ।

छाया देवी ने आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है । फिलहाल समाचार भेजे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है ।

तिलहर चीनीमिल कर्मी की पत्नी का घर में ही फांसी पर शव लटका मिलने से मचा कोहराम

Published On:
---Advertisement---
40 Views

तिलहर चीनीमिल कर्मी की पत्नी का घर में ही फांसी पर शव लटका मिलने से मचा कोहराम



टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर चीनीमिल कर्मी की पत्नी का घर में ही फांसी पर शव लटका होने से मचा कोहराम मच गया । मृतका की वहन के पहुंचने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है ।

तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलहरी निवासी सेवा निवृत पीआरडी राकेश कुमार गंगवार के बेटे चीनीमिल अस्थाई कर्मी जितेंद्र गंगवार की पत्नी छाया देवी 25 का गुरुवार को घर के कमरे में ही शव फांसी के फंदे पर लटका देखे जाने से घर में कोहराम मच गया । घटना पूर्वाह्न 11 बजे की बताई गई । लेकिन मृतका की वहन के पहुंचने के बाद घटना की पुलिस को अपरान्ह तीन बजे सूचना दी गई । प्रभारी कोतवाल सुनील कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजे का कुंडा तोड़कर शव को फंदे से उतरबाया ।

परिजनों ने बताया कि जितेंद्र की करीब चार साल पहले पीलीभीत जनपद के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव घुंघचैया की छाया देवी से शादी हुई थी । उसके करीब ढाई साल की बेटी आयुषी है । मायके में उसके पिता हैं जो नोएडा में नौकरी करते हैं । उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है ।

छाया देवी ने आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है । फिलहाल समाचार भेजे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई है ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment