जिला अस्पताल रायबरेली में लापरवाही का बोलबाला — घायल बुज़ुर्ग को नहीं मिला इलाज, वार्ड बॉय की वसूली और बाहर की दवाइयों का खेल जारी देव दीपावली पर हनुमत धाम में हजारों दीपों से जगमगाया परिसर, मंत्री सुरेश खन्ना और एसपी ने किया दीपदान, दी शांति-सौहार्द की शुभकामनाएं साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक शिवगढ़ थाना ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी रवि शंकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
---Advertisement---

ग्राम खिरिया सक्टू के तीन घरों में घुसे चोरों ने लाखो रुपये के आभूषणों सहित नकदी चोरी की, फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर फिंगरप्रिंट लिए

By Ten News One Desk

Published on:

223 Views

ग्राम खिरिया सक्टू के तीन घरों में घुसे चोरों ने लाखो रुपये के आभूषणों सहित नकदी चोरी की, फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर फिंगरप्रिंट लिए



टेन न्यूज़ !! १७ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


बीती रात ग्राम खिरिया सक्टू के तीन घरों में घुसे चोरों ने लाखो रुपये के आभूषणों सहित नकदी चोरी करली है। फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर फिंगरप्रिंट लिए है।

ग्राम खिरिया सक्टू निवासी सत्यवीर बीती रात अपने परिवार के साथ गहरी नींद सो रहा था। मकान में दरवाजा न होने के कारण घर मे घुसे चोरों ने लगभग पाँच लाख रुपये के आभूषणों सहित नकद पचास हजार रुपये चोरी कर लिये।

चोरों ने सत्यवीर के घर मे रखा चार लीटर दूध पी लिया और दाल रोटी को भी खा गए। चोरों ने इसके बाद सत्यवीर के पड़ोसी सूरज शर्मा के यहाँ धाबा बोला सूरज के मकान में गेट न होने के कारण घर मे घुसे चोरों ने कपड़ो का टीन बॉक्स चोरी कर लिया। बॉक्स के अंदर नये कपड़े दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने के कुंडल सहित दो हजार रुपये नकद चोरी कर लिये। चोरों ने गाँव के ही विनोद कुमार के घर मे घुस कर बॉक्स उठा लिया।

टीन बॉक्स को गाँव के बाहर खेत मे फेक दिया। और बॉक्स में रखे सोने के झाले एवँ 2500 रुपये नकद चोरी कर लिये। खिरिया सक्टू गांव के तीन घरों में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में चोरों की दहशत हो गई है।सूचना पर आज सुबह इंस्पेक्टर गौरव त्यागी फॉरेंसिक टीम के साथ गांव में पहुंचे। और अज्ञात चोरों के विरुद्ध फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट लिए।

इंस्पेक्टर गौरव त्यागी ने बताया की तहरीर मिलने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम खिरिया सक्टू के तीन घरों में घुसे चोरों ने लाखो रुपये के आभूषणों सहित नकदी चोरी की, फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर फिंगरप्रिंट लिए

Published On:
---Advertisement---
223 Views

ग्राम खिरिया सक्टू के तीन घरों में घुसे चोरों ने लाखो रुपये के आभूषणों सहित नकदी चोरी की, फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर फिंगरप्रिंट लिए



टेन न्यूज़ !! १७ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


बीती रात ग्राम खिरिया सक्टू के तीन घरों में घुसे चोरों ने लाखो रुपये के आभूषणों सहित नकदी चोरी करली है। फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर फिंगरप्रिंट लिए है।

ग्राम खिरिया सक्टू निवासी सत्यवीर बीती रात अपने परिवार के साथ गहरी नींद सो रहा था। मकान में दरवाजा न होने के कारण घर मे घुसे चोरों ने लगभग पाँच लाख रुपये के आभूषणों सहित नकद पचास हजार रुपये चोरी कर लिये।

चोरों ने सत्यवीर के घर मे रखा चार लीटर दूध पी लिया और दाल रोटी को भी खा गए। चोरों ने इसके बाद सत्यवीर के पड़ोसी सूरज शर्मा के यहाँ धाबा बोला सूरज के मकान में गेट न होने के कारण घर मे घुसे चोरों ने कपड़ो का टीन बॉक्स चोरी कर लिया। बॉक्स के अंदर नये कपड़े दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने के कुंडल सहित दो हजार रुपये नकद चोरी कर लिये। चोरों ने गाँव के ही विनोद कुमार के घर मे घुस कर बॉक्स उठा लिया।

टीन बॉक्स को गाँव के बाहर खेत मे फेक दिया। और बॉक्स में रखे सोने के झाले एवँ 2500 रुपये नकद चोरी कर लिये। खिरिया सक्टू गांव के तीन घरों में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में चोरों की दहशत हो गई है।सूचना पर आज सुबह इंस्पेक्टर गौरव त्यागी फॉरेंसिक टीम के साथ गांव में पहुंचे। और अज्ञात चोरों के विरुद्ध फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट लिए।

इंस्पेक्टर गौरव त्यागी ने बताया की तहरीर मिलने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही की जाएगी।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment