• Sun. Mar 23rd, 2025

कटरा नगर में जश्न ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सरकार की आमद मरहवा की सदाएँ गूँजी

Bytennewsone.com

Sep 17, 2024
92 Views

कटरा नगर में जश्न ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सरकार की आमद मरहवा की सदाएँ गूँजी



टेन न्यूज़ !! १७ सितम्बर २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


जश्न ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में सरकार की आमद मरहवा की सदाएँ गूँज उठी। बेशुमार अकीदतमंदों ने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ जुलूस में शिरकत करते हुए दुरूद ओ सलाम का नज़राना पेश किया।

जुलूस के मार्गो पर भव्य आकर्षक सजावट हुई। जुलूस में शामिल आशिकाने रसूल पर फूलों की बारिश हुई। मोहल्ला मुगलान के मदरसा नादिर उलूम से सुबह आठ बजे जुलूस की शुरुआत हुई।

नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जुलूस नगर की प्रमुख ख़ानक़ाह ए कलीमीया में पहुंचा सज्जादानशीन हजरत सैय्यद आदिल महमूद कलीमी चिश्ती क़ादरी ने मुख्य अतिथि के रूप में जुलूस को सम्बोधित किया। सज्जादानशीन कलीमी का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान हजरत सरवर महमूद कलीमी एहसाम मियाँ शाही इमाम मौलाना अवसार खान नूरी चेयरमैन मुख्तियार मसूदी सग़ीर खान डभौरा अबदुल वहीद अंसारी याक़ूब अंसारी इमाम जमील अख्तर कारी फरमान क़ादरी इस्माईल खान

डॉ आरिफ़ उस्मानी मौलाना जमीर क़ादरी नगर पंचायत सदस्य फैय्याज क़ुरैशी बृजेश गुप्ता मो0 रफी मंसूरी साबिर बेग आरिश खान हम्माद खान वाज़िद अंसारी मसरूर अंसारी ताहिर हुसैन अंसारी इमाम आमिर बरकाती इमाम नबी हसन नदीम खान सईद उस्मानी दानिश क़ुरैशी सरताज़ खान इत्यादि सैंकड़ों लोगों ने जुलूस में शिरकत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *