रायबरेली में चोरों की धमकी से मचा हड़कंप, पर्ची में लिखी चेतावनी से ग्रामीणों में दहशत
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्टूबर २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली। जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोन गांव में शरारती तत्वों की हरकत से लोगों में दहशत फैल गई है। गांव में एक धमकी भरी पर्ची मिलने से ग्रामीणों में डर और अफवाहों का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी निशा, जो डाक विभाग में कार्यरत रामकुमार की परिजन हैं, सुबह घर के बाहर शौच के लिए निकलीं तो उन्हें दरवाजे के पास एक पर्ची पड़ी मिली। जब उन्होंने पर्ची को पढ़ा तो उसमें लिखा था कि — “रात में साढ़े नौ बजे से दस बजे तक हम दस हजार की संख्या में कई घरों में चोरी करेंगे, जितनी रखवाली करनी है कर लो, विरोध किया तो हत्या भी होगी।”
यह संदेश पढ़कर ग्रामीणों में भय और अफरातफरी का माहौल बन गया। निशा ने तुरंत इस पर्ची की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी।
सूचना पर महाराजगंज पुलिस व क्षेत्राधिकारी (सीओ) मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। सीओ महाराजगंज ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह शरारती तत्वों की हरकत प्रतीत होती है। फिर भी सतर्कता के तौर पर गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की चर्चाएं चल रही थीं, ऐसे में यह पर्ची ग्रामीणों के डर को और बढ़ा रही है।
बाइट: निशा, ग्रामीण
रिपोर्ट: वसीम खान, ब्यूरो – टेन न्यूज, रायबरेली