हत्या के मामले में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, आला-ए-कत्ल रक्तरंजित गमछा व जले कपड़े बरामद

टेन न्यूज़ !! २3 जनवरी २०२६ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
कन्नौज जनपद में हत्या के एक सनसनीखेज मामले का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली तिर्वा पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार 21 जनवरी 2026 को राजीव अली निवासी कपूरापुर, थाना तिर्वा द्वारा अपने भाई खुशी आलम (उम्र करीब 30 वर्ष) की गमछे से गला घोंटकर हत्या किए जाने की तहरीर दी गई थी। इस पर थाना तिर्वा में मुकदमा संख्या 0027/2026 धारा 103(1) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर पंकज उर्फ शेर सिंह, अतुल जाटव और सुधीर जाटव के नाम प्रकाश में आए।
23 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम गंभीरपुर व सुजानसराय के बीच ईशन नदी पुल के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम कपूरापुर में एक निर्माणाधीन मकान के पास पानी के गड्ढे से मृतक के रक्त से सनी अधजली शर्ट व लोअर बरामद की गई। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित गमछा भी बरामद हुआ, जिस पर मुकदमे में धारा 238 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शराब के नशे में गाली-गलौज से नाराज होकर उन्होंने मिलकर खुशी आलम का गला गमछे से दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। साक्ष्य मिटाने के लिए कपड़े जला दिए गए। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।





