तिलहर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ढाई माह पूर्व नाबालिग किशोरी को एक सजातीय युवक के हाथ बेंच दिए जाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए
टेन न्यूज़ !! १९ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
ढाई माह पूर्व नाबालिग किशोरी को एक सजातीय युवक के हाथ बेंच दिए जाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दंपति व खरीददार युवक को जेल भेज दिया है ।
पुलिस किशोरी का मेडिकल व कोर्ट में बयान कराने की प्रक्रिया में जुट गई है ।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी को गांव बथुई अक्का निवासी महिला जयंती देवी व उसके पति सुखदेव ने अपने जाल में फांस कर बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के गांव अणुनगरा निवासी मनोज यादव पुत्र नेमचंद्र के हाथ 40 हजार रुपए में बेंच दिया था ।
विरसिंग चौकी के एसआई बालक राम ने सुखदेव यादव व उसकी पत्नी जयंती की निशानदेही पर अणुनगरा के एक झाला की कोठरी से किशोरी व उसे खरीदने वाले युवक मनोज को बरामद कर लिया था ।
पुलिस ने उक्त अपराध में लिखापढ़ी करने के बाद शुक्रवार को सुखदेव , उसकी पत्नी जयंती तथा खरीददार मनोज यादव को जेल भेज दिया ।