तिलहर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर सड़क से रेड़ी को हटवाया
टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर सड़क से रेड़ी को हटवाया! अगली बार लगी मिलने पर सख्त कार्यवाही की करने चेतावनी दी!जाम की समस्या से झूझती नगर की सड़को पर अतिक्रमण कर रहे अगली वार सड़को पर आड़ी तिरछी रेड़ियाँ लगी मिलने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी!
नगर की सड़को पर रेड़ी पटरी से उत्पन्न हो रही जाम की समस्या के चलते लगातार खबरों को अखबार में प्रकाशित होने पर और लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर, सड़को पर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ भ्रमण किया!
भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी ने करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर बाजार बिरियागंज की हालत देख कर थाना प्रभारी राकेश कुमार काफी गुस्से में दिखे!
इस बीच फुवाँरे को पूरी तरह घेर कर खड़े दर्जनो ई-रिक्शा मौके से भाग खड़े हुए! वहीं थाना प्रभारी ने सख्ती के साथ सड़क जाम लगाए खड़ी फ्रूट व सब्जी की रेड़ियों को तत्काल हटवाया तथा साथ ही उन्हे चेतावनी दी कि दुबारा यहाँ लगा कर जाम की समस्या उत्पन्न होती दिखी तो चालान काटने के साथ सामान भी जब्त कर लिया जाएगा!