ऊंचाहार में दर्दनाक हादसा, बस की टक्कर से NTPC मजदूर की मौत
टेन न्यूज़ !! १४ दिसम्बर २०२५ !! रिपोर्ट – वसीम खान, स्थान: रायबरेली/ऊंचाहार
रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहाँ ड्यूटी पर जा रहे एक बाइक सवार युवक को निजी बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास की है। मृतक की पहचान पूरे ललई मजरे अरखा निवासी मुलायम यादव के रूप में हुई है, जो एनटीपीसी परियोजना में मजदूरी करता था।
हादसा उस वक्त हुआ जब मुलायम यादव अपनी बाइक से एनटीपीसी में काम पर जा रहा था। जैसे ही वह अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास पहुंचा, एक तेज रफ्तार निजी बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस की तलाश शुरू कर दी है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट







