बगराम एयरबेस विवाद पर ट्रंप का सख्त रुख, अफगानिस्तान को चेतावनी
टेन न्यूज़ !! २१ सितम्बर २०२५ !! सोशल मीडिया डेस्क
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि बगराम एयरबेस को अमेरिका को वापस नहीं किया गया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वाशिंगटन इस एयरबेस पर फिर से नियंत्रण पाने के प्रयास कर रहा है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस को उसके निर्माणकर्ताओं यानी संयुक्त राज्य अमेरिका को वापस नहीं करता, तो बहुत बुरा होगा।”
बगराम एयरबेस 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद अमेरिकी सेना का मुख्य संचालन केंद्र रहा था। 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद यह तालिबान के कब्जे में चला गया।
ट्रंप ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि इस मुद्दे पर अफगानिस्तान के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि, तालिबान शासन ने ट्रंप की टिप्पणियों की निंदा की है। अफगान विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ राजनयिक जलाली ने कहा कि अफगानिस्तान विदेशी सैन्य उपस्थिति को कभी स्वीकार नहीं करेगा और दोनों देशों को आपसी सम्मान व साझा हितों पर आधारित संबंधों की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन की आलोचना कर चुके हैं कि उन्होंने अगस्त 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के दौरान बगराम एयरबेस छोड़ दिया था।