दली नवादा में खेत की सिंचाई को लेकर दो सगे भाइयों में संघर्ष, महिला गम्भीर घायल, जिला अस्पताल रेफर
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
ग्राम दली नवादा में गुरुवार सुबह खेत में पानी लगाने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुआ मामूली विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। विवाद हरिश्चंद्र और उसके भाई भगवानदास के बीच तब शुरू हुआ जब दोनों अपने-अपने खेत में पानी की बारी को लेकर उलझ पड़े। देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं भी बीच-बचाव में आईं और झगड़ा और भी बढ़ गया। इसी दौरान हरिश्चंद्र की पत्नी सुनीता देवी को गंभीर चोटें लग गईं। घायलावस्था में सुनीता को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने भगवानदास के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, पानी लगाने को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले भी तकरार होती रही है, लेकिन आज का विवाद गंभीर रूप ले चुका







