मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत बरखेड़ा सीएचसी में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
नवजात बालिकाओं की माताओं को किया गया सम्मानित, दी गई योजनाओं की जानकारी
टेन न्यूज़ !! ०८ अक्टूबर २०२५ !! रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, पीलीभीत।
मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बालिकाओं के जन्म को उत्सव के रूप में मनाना और माताओं को बेटियों के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में डॉ. लोकेश गंगवार ने जन्मी बालिकाओं को हिमालय किट वितरित कीं और उपस्थित महिलाओं से अपील की कि बेटियों के जन्म को खुशी और गर्व के साथ मनाया जाए।
इस दौरान जेंडर स्पेशलिस्ट जयश्री सिंह अजीत सिंह ने नवजात बालिकाओं के माता-पिता को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा।
कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन से परामर्शदाता मानिस्ता ने उपस्थित जनों को 1098, 181, 1090, 112 जैसी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और इन सेवाओं के उपयोग के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी माताओं को सम्मानित कर मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।