जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आर0सी0सी0एम0एस0 के अनुसार राजस्व के लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में पेशकारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २१ जनवरी २०२5 !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आर0सी0सी0एम0एस0 के अनुसार राजस्व के लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में पेशकारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि न्यायालयों में जो फाइलें डिस्पोजल हो जाये, उन्हें 30 दिनों के अन्दर रिकार्ड रूम में भेजा जाये। अनावश्यक न्यायालयों में फाइलें न रखी जाये। उन्होनें कहा कि माह जनवरी समाप्ति की ओर है एक-एक फाइलों की मानीटरिंग कर मुकदमों के निस्तारण में तेजी लायी जाये।
अब पुराने मुकदमों में देरी न करें और उनमें पहल करते हुये मुकदमों को रिजर्व करायें। उन्होनें निर्देश दिये कि न्यायालय के मांग पत्र लंबित नही रहना चाहिए। अभी तक कितनें मांग पत्र आये है और कितने डिस्पोजल करना शेष है, उन्हें रजिस्टर मे मेंन्टेन करते हुये प्रतिदिन चेक कराया जाये।
श्री शुक्ल ने आर0सी0सी0एम0एस0 के अनुसार राजस्व वादों के 5 वर्ष से पुराने 553 लंबित वादों के सापेक्ष उपजिलाधिकारी कन्नौज के 75 एवं उपजिलाधिकारी तिर्वा के 20 तथा तहसीलदार सदर के 71 व तहसीलदार छिबरामऊ के 34 और तहसीलदार न्यायिक छिबरामऊ के 41 एवं तहसीलदार न्यायिक तिर्वा के 49 तथा नायब तहसीलदार जलालाबाद के 67 प्रकरण लंबित और चकबन्दी न्यायालयों में 5 वर्ष से पुराने 346 लंबित वाद एवं अन्य न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि 5 वर्ष से पुरानी फाइलों को चिन्हित करें और उसमें जो कमियां है पूरा करते हुये डेट-टू-डेट लगाकर डिस्पोजल किया जाये।
इसी प्रकार 01 वर्ष पुराने वादों के 1616 लंबित वाद एवं 03 वर्ष से पुराने 568 लंबित वादों एवं राजस्व संहिता की धारा 80, 34, 24, 67 एवं धारा 116 आदि के लंबित वादों के निस्तारण में भी गति लायी जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र सिंह, सहित संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।