पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को लेकर ११ अगस्त को १४ बजे २४ घन्टे के लिए यातायात रूट डायवर्जन किया जाएगा, जाने…. कहाँ-कहाँ रहेगा मार्ग बंद
टेन न्यूज़ !! ११ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को विभिन्न जनपदों से कन्नौज के मेहंदी घाट में स्नान करने और गंगा जल लेकर गौरी शंकर मंदिर चल चढ़ाने हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को आना संभावित है जिसके दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 11.08.2024 को 14:00 बजे से प्रारंभ होकर दिनांक 12.08.2024 को 14:00 बजे तक यातायात रूट डायवर्जन किया जाएगा जो निम्न प्रकार है —
1- गुरसहायगंज, छिबरामऊ, और अलीगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को हरदोई मोड़ के पहले बहादुरपुर सर्विस रोड कट से ही बिल्हौर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
2- कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को हरदोई मोड़ के पहले मानीमऊ से आगे सर्विस रोड कट से ही पाल चौराहा होते हुए गुरसहायगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। कन्नौज शहर के पुराने जीटी रोड से होते हुए जिनको हरदोई की तरफ जाना है। उन वाहनों को हरदोई मोड़ से बिल्हौर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। हरदोई मोड़ से केवल श्रद्धालुओं को ही मेहंदी घाट की तरफ जाने दिया जाएगा। इस रोड पर अन्य कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।
3- हरदोई की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं (कांवड़ियों) के अलावा सभी प्रकार के वाहनों को बिलग्राम से बिल्हौर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यदि कोई भी वाहन बिलग्राम से बक्शीपुर तिराहे तक आता है। तो उसको मल्लावां की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
4- मल्लावां की तरफ से भी केवल श्रद्धालुओं ( कांवड़ियों) के वाहनों को आने दिया जाएगा। और अन्य प्रकार के वाहनों को मल्लावां से बिल्हौर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। मल्लावां की तरफ से यदि कोई वाहन बक्शीपुरवा तिराहे पर आता है। तो उसको बिलग्राम की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बक्शीपुर तिराहे से मेहंदी घाट की तरफ केवल श्रद्धालुओं (कांवड़ियों) के ही वाहनों को आने दिया जाएगा। अन्य किसी भी प्रकार का वाहन बक्शीपुर तिराहे से मेहंदी घाट की तरफ नहीं जा सकेगा।
5- औरैया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को बेला से बिल्हौर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।