बिजली विल राहत योजना अन्तर्गत विद्युत वितरण उपखंड सलोन अधिषाशी अभियंता मनोज कुमार ने बकाएदार उपभोक्ताओं को दी बड़ी जानकारी
टेन न्यूज़ !! ३० नवम्बर २०२५ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
रायबरेली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विजली विल राहत योजना अन्तर्गत विद्युत वितरण उपखंड सलोन अधिषाशी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि वकाएदार उपभोक्ताओं के लिए बिजली राहत योजना तीन चरणों में चलेगा पहला चरण 1 दिसम्बर से 31 दिसंबर 2025 तक दूसरा चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक तीसरा चरण 1 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक बिजली राहत योजना चलाई जा रही है
इसमें तीन विकल्प रहेंगे एक मुस्त भुगतान दूसरा 750 रूपये की किस्त प्रति माह का भुगतान, तीसरा विकल्प 500 रुपए प्रति माह भुगतान का है इसमें पात्रता घरेलू कनेक्शन 1 किलोवाट से 2 किलोवाट अधिकतम व कामर्शियल 1किलोवाट है इसमें वो उपभोक्ता सामिल होगे जो 31 मार्च 2025 से जिन्होंने आज तक पैसा नहीं जमा किया है या एक बार जमा किया है व 31मार्च 2025 के बाद कोई भी नहीं जमा किए है
इस राहत योजना में पहले चरण में जो 2000 का रजिस्ट्रेशन करा लेता है तो शेष मूल धन राशि में 25 प्रतिशत राहत मिलेगा, द्वितीय चरण में 20 प्रतिशत त्रितीय चरण में 15 प्रतिशत राहत मिलेगा इस राहत योजना का सभी उपभोक्ता लाभ उठायें
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट







