ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने 141वें लावारिश शव का करवाया दाह संस्कार
टेन न्यूज़!! २३ नवम्बर २०२४ !! रायबरेली
बीते 17 नवंबर 2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक लावारिश लाश नया पुरवा, रेलवे लाइन के किनारे मिला था, जिसको लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना कोतवाली नगर रायबरेली ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया।
इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव को शहर के शहीद स्मारक मुंशीगंज स्थित बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार कांस्टेबल अजय सिंह, पीएनओ:972467346, थाना कोतवाली नगर रायबरेली की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया।
बीते 3 वर्ष से अधिक समय से ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट टीम जनपद में मिलने वाले लावारिस शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का कार्यभार रहा है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, गुफरान खान, गुड्डू, नीलेश आदि लोग मौजूद रहे।