समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सपाईयों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
टेन न्यूज़ !! ०७ जून २०२५ !! रिपोर्ट:- प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, लोकेशन: कन्नौज
यूपी के जनपद कन्नौज में समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अंशु पाल के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर नारेबाजी करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है।
सपाईयों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अविनाश चंद्र गौतम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि ग्राम सभा जरियापुर में जनेश्वर मिश्र द्वारा निर्मित सिटी रोड को ध्वस्त कर दिया गया है।
आरोप है कि दोनों तरफ घनी आबादी व मकान बने हुए हैं सीसी रोड को ठेकेदार व प्रधान ने मनमाने तरीके से सीसी रोड को जेसीबी से तुड़वाया जा रहा है।
जिसे ग्राम वासियों ने विरोध प्रदर्शन करके रुकवा दिया था जबकि तालाब का पानी निकालने के लिए तालाब की उत्तर दिशा में 200 मीटर की दूरी पर 200 मीटर चौड़ी नाली बनी हुई है जो नदी में गिरती है उसमें यह नाला बना दिया जाए जोकि आबादी क्षेत्र में नहीं है
जिससे समस्त ग्राम वासियों की समस्या का निदान हो सकता है
वहीं सपा नेताओं ने कार्य को करवाने से पहले विधिक जांच कराए जाने की भी मांग की है।