हरदोई में युवक को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, लखनऊ रेफर – इलाके में सनसनी
टेन न्यूज़ !! ३० जुलाई २०२५ !! लोकेशन: हरदोई, लखनऊ मंडल ब्यूरो – आर के श्रीवास्तव
अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, कोतवाली मल्लावां क्षेत्र की घटना, घायल लखनऊ रेफर
हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात एक युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।
घटना ग्राम काजीपुर निवासी ताजुद्दीन उर्फ शानू के साथ घटी, जब वह रात करीब 10 बजे मल्लावां से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में घात लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरों ने पीछे से गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।
गोली लगने के बाद घायल शानू किसी तरह पास ही स्थित एक पेट्रोल पंप तक पहुंचा, जहां से उसने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन आनन-फानन में घायल को लेकर सीएचसी मल्लावां पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि,
“घटना गंभीर है। जल्द ही जांच कर मामले का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
बाइट: सीओ बिलग्राम – रवि प्रकाश