तिलहर में मकान पर कब्जे को लेकर बवाल, पथराव में कई घायल
टेन न्यूज।। 17 फरवरी 2025 ।। अमुक सक्सेना,
तिलहर/शाहजहांपुर
मकान पर कब्जा करने की नीयत से दीवार तोड़कर अंदर से दरवाजा लगा लिया और कीमती सामान चुरा लिया।
मकान मालकिन अपने पति और परिजनों के साथ पड़ोसी के घर विरोध जताने गई तो पड़ोसी और उसकी पत्नी आग बबूला हो गई। गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए छत पर चढ़कर पथराव करने लगे।
पथराव से बाजार में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। परिजनों की सूचना पर एसडीएम जीत सिंह राय एवं सीओ ज्योति यादव ने जांच पड़ताल की।
मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने राशिद समेत दो लोगों का मेडिकल कराया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर के मोहल्ला मौजमपुर की मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में वह बच्चों के साथ देहरादून उत्तराखंड में रहती हैं।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों उन्हें जानकारी मिली कि उनके मकान पर पड़ोस में रहने वाले अमर जायसवाल व पत्नी गीतिका जायसवाल ने अपना बोर्ड लगाकर पुताई करा दी है, तभी उन्हें आशंका हुई कि मकान पर यह लोग कब्जा करना चाहते हैं।
इसको लेकर जब वह परिजनों के साथ रविवार को तिलहर आई तो आरोप है कि मकान का ताला खोलने के दौरान ही अमर व गीतिका ने विरोध चालू कर दिया
इसके बावजूद वह सदस्यों के साथ ताला खोलकर मकान के अंदर गई तो देखा पड़ोसी अमर जायसवाल ने अपनी दुकान से उनके घर में दरवाजा लगा लिया है।
जब उन्होंने विरोध किया तो वह लोग झगड़ा करते हुए पथराव करने लगे। उन्होंने बताय
कि मकान के बाहर गली में उनके परिवार के सदस्य खड़े थे, जिन पर भी अमर जायसवाल ने अपनी छत से पथराव किया जिससे बाजार में भगदड़ मच गई।
पथराव के दौरान सड़क से निकलने वाले कई लोग भी चोटिल हो गए। सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने अमर को छत से कई बार नीचे बुलाया लेकिन वह नहीं आया।
कई घंटे तक जमकर बवाल हुआ। इसके बाद एसडीएम जीत सिंह, सीओ ज्योति यादव व कोतवाल राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद आरोपी के घर का दरवाजा खुलवाया।
एसडीएम ने मकान से संबंधित आरोपी गीतिका से कागजात मांगे लेकिन वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाई। इसके बाद अधिकारियों ने निरीक्षण कर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया