युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान मेले का हुआ आयोजन
टेन न्यूज़ !! २६ अक्तूबर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग व नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा जनपद स्तरीय एक दिवसीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान मेला व चित्रकला,काव्य लेखन, कहानी लेखन इत्यादि विधाओं का आयोजन बछरावां ग्रामीण मिनी स्टेडियम में किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक राम लाल अकेला व नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राम किशोर व जिला युवा अधिकारी गोपेश पांडे द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। जिला युवा आधिकारी द्वारा कार्यक्रम की मुख्य थीम पंच प्रण के ऊपर प्रकाश डाला गया और आजादी के 100 वर्ष पूरा होने पर भारत कैसे विकसित होगा? पर युवाओं को अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
प्रतिभागियों द्वारा भाषण, लोक गीत, लोक नृत्य, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी सहित आदि प्रतियोगिताओं में बढ चढ़ के प्रतिभाग किया गया। कविता व कहानी लेखन प्रतियोगिता में विकास सैनी प्रथम, स्तुति यादव द्वितीय , नित्य तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में यशंशी
अवस्थी प्रथम, विज्ञान मेला में, आयुषी प्रथम, लोक नृत्य एकल में नितेश प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार द्वारा प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि यहां के विजेता प्रतिभागियों को मंडल स्तर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम प्रभारी राम किशोर व जिला युवा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भास्कर सिंह, असगर अली, अंजू यादव, शिखा श्रीवास्तव, रुचि शुक्ला, कुलदीप सिंह, जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहरू युवा केंद्र विनय मिश्रा, ओंकार यादव, संजीव कुमार, स्वप्निल वर्मा, अजय बहादुर, अमित कुमार, आदित्य प्रताप सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।