रायबरेली में रक्षा बंधन के दिन जिला जेल में निरुद्ध बंदियों की कलाई में बहनों ने बांधी राखी
टेन न्यूज़ !! ०९ अगस्त २०२५ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
एंकर.. आज रक्षाबंधन के अवसर पर जिला जेल में उत्सव का माहौल है। आज यहां जिला जेल में निरुद्ध भाइयों की बहनें दूर दूर से चलकर राखी बाँधने आई हैं।
इस मौके पर जिला जेल ने बहनों के लिए विशेष व्यवस्था कराई है। यहां पचास पचास के बैच में महिलाएं अपने भाइयों को राखी बाँधने पहुँच रही हैं। इसके लिए जेल प्रशासन ने बहनों के लिए राखी टीका और अक्षत की व्यवस्था की है। जेल प्रशासन ने इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से सोन पापड़ी अंदर ले जाने की इजाज़त दी है जबकि टीके की थाली के साथ मीठे के तौर पर टॉफी दी गई है।
इस दौरान राखी बांधने आई बहनें काफी भावुक नज़र आईं और उन्होंने कहा कि सरकार और जेल प्रशासन को इसके लिए बहुत धन्यवाद है लेकिन भगवान् न करे यह दिन किसी को देखना पड़े। राखी बाँधने आई विनीता यादव ने कहा कि किसी को भी गलत कार्य करने से पहले अपने परिवार के बारे में सोंचना चाहिए।
इस दौरान व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सफलता पूर्वक रक्षाबंधन का कार्यक्रम. चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां आई हुई जब तक अंतिम बहन राखी नहीं बाँध लेती यह कार्यक्रम चलता रहेगा। इस दौरान कुछ मुस्लिम महिलाएं भी कतार में नज़र आयी जो यहां निरुद्ध अपने भाइयों को राखी बाँधने पहुंची हैं।
1- विनीता यादव… बहन
2- नजबुन्नीसा.. बहन
बाइट.. प्रभात सिंह.. जेल अधीक्षक
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट