राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

चौखटा चौराहे परब्रह्मदेव बाबा के स्थान पर चल रहा श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन

By tennewsone.com

Published on:

42 Views

चौखटा चौराहे परब्रह्मदेव बाबा के स्थान पर चल रहा श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


तालग्राम क्षेत्र में श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें सरस कथा वाचक राजेश कुमार शास्त्री के मुखारविंद से ध्रुव चरित्र का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया गया जिसमें उन्होंने बताया की ध्रुव की अगर सौतेली मां विरोध ना करती तो शायद ध्रुव को प्रभु के दर्शन नहीं हो पाए

आगे उन्होंने बताया की प्रभु के भजन के बिना इंसान कभी अपने जीवन की नैया को पर नहीं लगा कितना भी पैसा कमा ले इंसान लेकिन साथ कुछ नहीं जाएगा जाएगा तो सिर्फ जो प्रभु का भजन किया है वही साथ जाएगा और सत पर चलने वाला कभी पराजित नहीं हो सकता परेशान हो सकता है बड़ी-बड़ी शास्त्री ने अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराया और कमेटी के कार्य कर्ताओं ने बताया की रात्रि में रासलीला का कार्यक्रम दिखाया जाता है

जिसमें उन्होंने जनता से अपील की की तन मन धन का सहयोग देता है कार्यक्रम को सफल बनाया और भंडारे में सब परिवार सहित सभी सादर आमंत्रित है इस मौके पर परीक्षित राधेश्याम, गौरव सौरभ भूरा समोसा वाले संजय पटेल भाजपा नेता बृजेश कुमार यादव अंकित यादव कई सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

चौखटा चौराहे परब्रह्मदेव बाबा के स्थान पर चल रहा श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन

Published On:
---Advertisement---
42 Views

चौखटा चौराहे परब्रह्मदेव बाबा के स्थान पर चल रहा श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


तालग्राम क्षेत्र में श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें सरस कथा वाचक राजेश कुमार शास्त्री के मुखारविंद से ध्रुव चरित्र का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया गया जिसमें उन्होंने बताया की ध्रुव की अगर सौतेली मां विरोध ना करती तो शायद ध्रुव को प्रभु के दर्शन नहीं हो पाए

आगे उन्होंने बताया की प्रभु के भजन के बिना इंसान कभी अपने जीवन की नैया को पर नहीं लगा कितना भी पैसा कमा ले इंसान लेकिन साथ कुछ नहीं जाएगा जाएगा तो सिर्फ जो प्रभु का भजन किया है वही साथ जाएगा और सत पर चलने वाला कभी पराजित नहीं हो सकता परेशान हो सकता है बड़ी-बड़ी शास्त्री ने अपने मुखारविंद से कथा का रसपान कराया और कमेटी के कार्य कर्ताओं ने बताया की रात्रि में रासलीला का कार्यक्रम दिखाया जाता है

जिसमें उन्होंने जनता से अपील की की तन मन धन का सहयोग देता है कार्यक्रम को सफल बनाया और भंडारे में सब परिवार सहित सभी सादर आमंत्रित है इस मौके पर परीक्षित राधेश्याम, गौरव सौरभ भूरा समोसा वाले संजय पटेल भाजपा नेता बृजेश कुमार यादव अंकित यादव कई सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment