KANNAUJ NEWS: भूमाफियाओं के हौसले बुलंद पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
भूमाफियाओं के हौसले बुलंद पीड़ित ने बताया भूमधरी जमीन का फर्जी रूप से बैनामा किए जाने के बावजूद विपक्षीगढ़ के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने की आशंका जताई है
पीड़ित ने आगे कहा प्रार्थना पत्र में बताया प्रकाश चंद्र कंजर पुत्र सोनेलाल व उनके भाई बैजनाथ आज दबंग व्यक्ति हैं इनका मुख्य पेशा जालसाजी करके जमीनों को हथियाना !
गाटा संख्या 1977 स्थित ग्राम हसेरन में रोड पर जमीन है जो दबंग लोग जमीन को हड़पना चाहते हैं
पीड़ित भूमिधर काश्तकार है पीड़ित के युक्त जमीन को हड़पने के उद्देश्य से विपक्षी प्रकाश चंद्र ने गाटा संख्या 1977 अपने सगे भाई बैजनाथ को जमीन बेच दी इसी क्रम में आगे कहा कि दूसरा बैनामा गांव के ही व दबंग व्यक्ति अरुण प्रताप सिंह कठेरिया के नाम कर दिया है जो सरासर गलत है! उक्त बैनामा में गाटा संख्या ना खोल चऊदी दर्शाकर बैनामा किया गया!
पीड़ित के संज्ञान में जब मामला सामने आने पर पीड़ित ने अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए! जिसमें राजस्व टीम गठित करके जांच कराई गई तथा पीड़ित के उक्त कथन को सही पाया गया था इन सभी तत्वों के के बावजूद उक्त लोगों के विरुद्ध आज तक रिपोर्ट फिर भी दर्ज नहीं की गई
कोई न किए जाने की बात कही गई जिससे विपक्षी लोगों के हौसले बुलंद है यह लोग पीड़ित के परिजन के साथ व उसके परिवार के साथ कभी भी कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं!
यह बात प्रार्थना पत्र में कही गई है जिला अधिकारी की चौखट पर पहुंचकर जालसाजी करके के समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकरण कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है