• Thu. Dec 5th, 2024

युवा उद्यमी विकास स्वरोजगार योजना से युवाओं को मिलेगा लाभ उद्यमिता का होगा विकास: राकेश सचान

Bytennewsone.com

Aug 12, 2024
39 Views

युवा उद्यमी विकास स्वरोजगार योजना से युवाओं को मिलेगा लाभ उद्यमिता का होगा विकास: राकेश सचान



एमएसएमई उद्योग का उत्तर प्रदेश में जीडीपी में बड़ा योगदान: सुरेश खन्ना


टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


शाहजहांपुर लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित उद्यमी महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राकेश सचान सुरेश खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि डॉ सुधीर गुप्ता एमएलसी ,दीपक अग्रवाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती एवं प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, व्रज संभाग महामंत्री राकेश अग्रवाल जिला अध्यक्ष नवनीत प्रकाश गुप्ता ने कर किया

उद्यमी सम्मेलन में उद्यमियों की समस्या रखते हुए महामंत्री ब्रज संभाग राकेश अग्रवाल ने कहा कि युवाओं का पलायन रोकना होगा नये उद्योगों का सृजन करना होगा सरकार को नीति बनाकर करना होगा सहयोग साथ ही कहा कि उद्यमियों को मिलने वाली सब्सिडी वाली योजनाओं में सब्सिडी सीधी उद्यमियों के खाते में जाए ताकि वह उसका सीधा लाभ ले सकें अन्यथा देर या विलंब से मिलने के कारण उद्यमियों का उत्साह होता है कम, सरकार सब्सिडी देने का सीधा करें प्रयास

लघु उद्योग भारती के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि सरकार की नियत और नीति साफ है लेकिन नीचे के अधिकारियों के कारण होता है उद्यमियों का शोषण तोहार के आते ही जीएसटी विभाग हो जाता है सक्रिय सर्वे के नाम पर उद्यमियों का शोषण सरकार को इस पर करना होगा चिंतन देनी होगी सुविधा, उद्यमी बेईमान नहीं व्यापारी है उसको देखने का नजरिया बदलना होगा

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने कहा कि शाहजहांपुर में बड़ी संख्या में राइस (चावल) मील लेकिन सरकार की प्राथमिकता में राइस प्रोसेसिंग पर विशेष ध्यान नहीं है यहां की ओडीओपी में जरदोजी का कार्य आता है राइस मिल पर विशेष पैकेज के रूप में सरकार को देना होगा ध्यान ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद योजना )में करना होगा सम्मिलित करने की रखी मांग

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएसएमई मंत्री उत्तर प्रदेश राकेश सचान ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश को औद्योगिक प्रदेश बनाने के लिए कटिबंध है हमारा प्रयास उद्योगपतियों के साथ लगातार संपर्क और संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करना है कहा कि युवाओं को उद्यमी बनाएगा युवा उद्यमी विकास अभियान ,,,इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश सरकार एक लाख युवाओं को प्रतिवर्ष स्वर रोजगार स्थापित कराएगी

इस प्रकार 10 वर्ष में 10 लाख उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा वित्तीय सहायता के माध्यम से बैंकों से वित्तीय मदद दिलाई जाएगी और सब्सिडी प्रदान की जाएगी पूरे प्रदेश में भय मुक्त वातावरण उद्योग युक्त वातावरण हुआ है

शाहजहांपुर उद्यमी महासम्मेलन में आए राकेश सचान ने कहा कि शाहजहांपुर का अपना एक इतिहास है उद्योगों को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर अपनी एक अलग पहचान रखता है जरदोजी, पेपर मिल, सीमेंट, सर्जिकल उपकरण आदि यहां के प्रमुख उद्योग हैं और खाद्य संस्करण (फूड प्रोसेसिंग )का प्रमुख उद्योग है उन्होंने मंच से ही अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि सरकार की कार्य योजनाओं को उद्यमियों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करें और संपर्क और संवाद के माध्यम से उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करें

कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने कहा कि भारत की जीडीपी ही में ही नहीं उत्तर प्रदेश की जीडीपी में एमएसएमई उद्योग का बड़ा योगदान है एक्सपोर्ट (निर्यात )के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनामी की ओर पहुंचा सकते हैं संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता सरकार की मनसा नीति और नियत ,उद्योग और उद्योगपतियों के पक्ष में है इससे अच्छा वातावरण पहले कभी नहीं था

मंच पर आए हुए सभी उद्यमियों का और अतिथियों का धन्यवाद लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष नवनीत प्रकाश गुप्ता ने किया कार्यक्रम का संचालन लघु उद्योग भारती के महासचिव हर्षवर्धन अग्रवाल ने किया कोषाध्यक्ष सी ए निलय शुक्ला ने सभी उद्यमियों के समक्ष वर्तमान बजट के लाभ और उसके प्रभाव को उद्यमियों के समक्ष रखा और कहा कि हमें जागरूकता और आर्थिक नीति को समझ कर कार्य करना होगा

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद थे सुरेश सिंघल मोहन मित्तल मनोज गर्ग नीरज गर्ग श्याम प्रकाश गुप्ता राजेंद्र गुप्ता देवेंद्र सिंह दुर्गेश गुप्ता आनंद मिश्रा विपनेश गुप्ता अनुज सिंघल आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed