कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज बहू बनी कातिल!”दो पतियों के बाद जेठ से शादी, फिर ससुर से अफेयर और अब इस वजह से की सास की निर्मम हत्या, जाँच में हुआ बड़ा खुलाशा YTT Group के ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहाँपुर स्थित एथेनॉल प्लांट का जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह  द्वारा निरीक्षण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों के सानिध्य में फरियादियों की समस्याएं सुन निस्तारण के दिए निर्देश डीएम-एसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, सड़कों को गड्ढामुक्त, साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
---Advertisement---

थाना काँट पुलिस जनपद शाहजहांपुर द्वारा छापेमारी कर न्यायालय द्वारा उद्घोषित 03 गैरजमानती वारण्टी को किया गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

134 Views

थाना काँट पुलिस जनपद शाहजहांपुर द्वारा छापेमारी कर न्यायालय द्वारा उद्घोषित 03 गैरजमानती वारण्टी को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २९ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


थाना काँट पुलिस जनपद शाहजहांपुर द्वारा छापेमारी कर मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित 03 नफर गैरजमानती वारण्टी को किया गया गिरफ्तार ।
          श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन , श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल प्रयवेक्षण मे चलाये जा रहे मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारण्टियो की गिरफ्तारी , शांति व्यवस्था भंग करने वाले, अवैध शस्त्र रखने व विक्रय करने वाले तथा शातिर व वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान  के क्रम मे श्री अश्वनी कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना काँट द्वारा गठित टीमो ने जगह जगह छापेमारी कर मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित 03 नफर गैरजमानती वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
 संक्षिप्त विवरणः-
दिनाँक  29.09.2024 को मे थाना काँट पर श्री अश्वनी कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना काँट के नेतृत्व मे चैकिंग जिला बदर व मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्टियो व वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु जगह – जगह , अलग-अलग स्थान पर छापेमारी की गयी जिससे थाना काँट पुलिस टीम को 03 नफर गैरजमानती वारण्टी 1. भीम पुत्र पहाडी कहार उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम पथराखास थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर संबंधित मा0 न्यायालय ACJM तृतीय शाहजहांपुर वाद सं0 969/2023 राज्य बनाम बंगाले आदि धारा 392/380/504 भादवि थाना काँट नियत तिथि 18.10.2024, 2. रामासरे पुत्र करननाई  उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम गढचपा थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर सम्बन्धित माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम तृतीय कोर्ट सं0 15 जनपद शाहजहाँपुर एनसीआर नं0 162/2013 वाद सं0 2488/2022 बनाम
रामासरे धारा 323/504 भादवि तारीख पेशी 17.10.2024 व 3.अमित पुत्र रामकिशन नाई  उम्र करीब 35 वर्ष  निवासी ग्राम गढचपा थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर सम्बन्धित माननीय न्यायालय  ए0सी0जे0एम तृतीय कोर्ट सं0 15 जनपद शाहजहाँपुर एनसीआर नं0 162/2013 वाद सं0 2488/2022 बनाम अमित धारा 323/504 भादवि तारीख पेशी 17.10.2024 को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली । पकड़े गये वांछित गैरजमानती वारण्टी को बाद विधिक कार्यवाही मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारन्टीः –
1. भीम पुत्र पहाडी कहार उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम पथराखास थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
2. रामासरे पुत्र करननाई  उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम गढचपा थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
3. अमित पुत्र रामकिशन नाई  उम्र करीब 35 वर्ष  निवासी ग्राम गढचपा थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
सम्बन्धित वाद सं0–
1. वाद सं0 969/2023 राज्य आदि धारा 392/380/504 भादवि बनाम बंगाले
2. एनसीआर नं0 162/2013 वाद सं0 2488/2022 धारा 323/504 भादवि बनाम रामासरे
3. एनसीआर नं0 162/2013 वाद सं0 2488/2022 धारा 323/504 भादवि बनाम अमित
गिरफ्तारी टीम का विवरण:-
1. उ0नि0 राम सुन्दर यादव थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
2. प्रशिक्षु उ0नि0 पंकज कुमार थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
3. हे0का0 302 शहनवाज आलम थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
4. का0 226 सुनित कुमार थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
5. का0 1729 अनिल कुमार थाना काँट जनपद शाहजहांपुर

थाना काँट पुलिस जनपद शाहजहांपुर द्वारा छापेमारी कर न्यायालय द्वारा उद्घोषित 03 गैरजमानती वारण्टी को किया गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
134 Views

थाना काँट पुलिस जनपद शाहजहांपुर द्वारा छापेमारी कर न्यायालय द्वारा उद्घोषित 03 गैरजमानती वारण्टी को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २९ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


थाना काँट पुलिस जनपद शाहजहांपुर द्वारा छापेमारी कर मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित 03 नफर गैरजमानती वारण्टी को किया गया गिरफ्तार ।
          श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन , श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल प्रयवेक्षण मे चलाये जा रहे मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित वारण्टियो की गिरफ्तारी , शांति व्यवस्था भंग करने वाले, अवैध शस्त्र रखने व विक्रय करने वाले तथा शातिर व वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान  के क्रम मे श्री अश्वनी कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना काँट द्वारा गठित टीमो ने जगह जगह छापेमारी कर मा0 न्यायालय द्वारा उद्घोषित 03 नफर गैरजमानती वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
 संक्षिप्त विवरणः-
दिनाँक  29.09.2024 को मे थाना काँट पर श्री अश्वनी कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना काँट के नेतृत्व मे चैकिंग जिला बदर व मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्टियो व वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु जगह – जगह , अलग-अलग स्थान पर छापेमारी की गयी जिससे थाना काँट पुलिस टीम को 03 नफर गैरजमानती वारण्टी 1. भीम पुत्र पहाडी कहार उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम पथराखास थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर संबंधित मा0 न्यायालय ACJM तृतीय शाहजहांपुर वाद सं0 969/2023 राज्य बनाम बंगाले आदि धारा 392/380/504 भादवि थाना काँट नियत तिथि 18.10.2024, 2. रामासरे पुत्र करननाई  उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम गढचपा थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर सम्बन्धित माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम तृतीय कोर्ट सं0 15 जनपद शाहजहाँपुर एनसीआर नं0 162/2013 वाद सं0 2488/2022 बनाम
रामासरे धारा 323/504 भादवि तारीख पेशी 17.10.2024 व 3.अमित पुत्र रामकिशन नाई  उम्र करीब 35 वर्ष  निवासी ग्राम गढचपा थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर सम्बन्धित माननीय न्यायालय  ए0सी0जे0एम तृतीय कोर्ट सं0 15 जनपद शाहजहाँपुर एनसीआर नं0 162/2013 वाद सं0 2488/2022 बनाम अमित धारा 323/504 भादवि तारीख पेशी 17.10.2024 को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली । पकड़े गये वांछित गैरजमानती वारण्टी को बाद विधिक कार्यवाही मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारन्टीः –
1. भीम पुत्र पहाडी कहार उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम पथराखास थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
2. रामासरे पुत्र करननाई  उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम गढचपा थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
3. अमित पुत्र रामकिशन नाई  उम्र करीब 35 वर्ष  निवासी ग्राम गढचपा थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
सम्बन्धित वाद सं0–
1. वाद सं0 969/2023 राज्य आदि धारा 392/380/504 भादवि बनाम बंगाले
2. एनसीआर नं0 162/2013 वाद सं0 2488/2022 धारा 323/504 भादवि बनाम रामासरे
3. एनसीआर नं0 162/2013 वाद सं0 2488/2022 धारा 323/504 भादवि बनाम अमित
गिरफ्तारी टीम का विवरण:-
1. उ0नि0 राम सुन्दर यादव थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
2. प्रशिक्षु उ0नि0 पंकज कुमार थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
3. हे0का0 302 शहनवाज आलम थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
4. का0 226 सुनित कुमार थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
5. का0 1729 अनिल कुमार थाना काँट जनपद शाहजहांपुर

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!